Nuh News: हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पुनहाना अनाजमंडी पहुंचे, जहां बरसात के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल पर उमड़े जन सैलाब को उन्होंने संबोधित किया. वहीं इनेलो व जेजेपी पर जमकर जुबानी हमला भी बोला. दीपेंद्र हुड्डा ने जहां इनेलो को जेजेपी की A टीम बताया तो वहीं जेजेपी को इनेलो की B टीम बताते हुए चुनाव में वोट काटू पार्टी बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ही जिेगी चुनाव 
दीपेंद्र हुड्डा ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम के दौरान उमड़े जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के दस साल के कुशासन का हिसाब मांगने के लिए प्रदेश भर में इस कार्यक्रम के दौरान पदयात्राएं की जा रही हैं. भाजपा के दस साल के कुशासन का हिसाब मांगा जा रहा है. भाजपा के दस साल के कुशासन से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेवात में कांग्रेस की लहर चल रही है. मेवात के साथ साथ सोहना, तावडू और हथीन विधानसभा की सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी भारी वोटों से चुनाव जीतेंगे.


BJP ने रखवाई चुनाव की डेट जल्दी 
दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा नेताओं से मंच के माध्यम से पूछा कि आखिरकार वह चुनाव से कब तक भागते रहेंगे. दो चार दिन आगे पीछे तो चुनाव में उतरना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की जनता बीजेपी से हिसाब भी मांगेगी और हरियाणा की जनता इनका हिसाब भी चुकता कर देगी. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा ने जल्दी चुनाव घोषित करा दिया और जब लगा कि प्रदेश में उनकी हवा खराब है तो चुनाव आयोग को चिठ्ठी लिखकर चुनाव आगे बढाने की मांग कर दी.


ये भी पढ़ें- नहीं थम रहे लड़कियों से हैवनियत के मामले, अब गाजियाबाद में नाबालिग दरिंदगी का शिकार


विधानसभा में भाजपा की हार तैय 
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने पहले उप मुख्यमंत्री का चेहरा बदला और फिर पूरी कैबिनेट को बदल दिया. अब चुनाव की तारीख बदलने की मांग कर दी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है कि भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है. लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को हाफ कर दिया था और विधानसभा चुनाव में साफ कर देगी.


Input- ANIL MOHANIA


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!