Haryana Election: पहलवानों के प्रदर्शन में प्रियंका गांधी ने दिया था साथ: पवन खेड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2450982

Haryana Election: पहलवानों के प्रदर्शन में प्रियंका गांधी ने दिया था साथ: पवन खेड़ा

Haryana Election 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने पहलवानों के समर्थन में धरने पर बैठकर उनका दर्द बांटा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बृजभूषण शरण सिंह का साथ दिया.

Haryana Election: पहलवानों के प्रदर्शन में प्रियंका गांधी ने दिया था साथ: पवन खेड़ा

Haryana ELection 2024: 'कांग्रेस कार्य समिति' के सदस्य एवं पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर अपनी राय व्यक्त की.

चुनाव पर दी राय
चुनावी राज्य हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. अब पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतरने वाली हैं. इस सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने आईएएनएस को बताया कि जब महिला पहलवान विनेश फोगाट और बाकी पहलवान धरने पर बैठे थे, वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास से मात्र तीन किलोमीटर दूर, तब भी प्रियंका गांधी ने ही पहलवानों का साथ दिया था, वह उनके साथ बैठीं और उनका दर्द बांटा. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी या उनकी पार्टी के कोई नेता वहां नहीं गए, वह लोग बृजभूषण शरण सिंह के साथ रहे.

"मनोहर लाल पीएम से नाराज हैं"
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मनोहर लाल खट्टर को लेकर कहा कि चुनावों के बीच में किसानों के खिलाफ बयान देना क्या दर्शाता है? मनोहर लाल खट्टर अभी भी प्रधानमंत्री मोदी से नाराज हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस शासित हिमाचल सरकार ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स की पहचान को लेकर दिए गए फैसले पर पवन खेड़ा ने साफ किया कि हमने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया. हमारी सरकार ऐसा फैसला नहीं ले सकती और ना ही आगे लेगी. उन्होंने आगे बताया कि रेहड़ी-पटरी वालों को कानूनी रूप से जगह दी जाए, जहां वो अपने रेहड़ी-पटरी लगा सके. दुकान के बाहर नाम लिखने की अनिवार्यता जैसा कोई आदेश हमारी सरकार ने नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: गाड़ी जहां गई नहीं वहां के कटे चालान, सच्चाई सामने आने पर पुलिस के भी उड़े होश!

AAP की एंट्री ने मजेदार बनाया है इलेक्शन
बता दें कि चुनावी राज्य हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार सत्ता में है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश में राजनेताओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. जहां पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी. वहीं 'आम आदमी पार्टी' की एंट्री न मुकाबले को त्रिकोणीय रूप दे दिया है. सूबे की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होना है. सभी सीटों के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news