हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने पूछा कि अडानी के साथ लंबा करार था तो फिर हरियाणा के हिस्से की बिजली गुजरात को क्यों दी जा रही है?
Trending Photos
विनोद लांबा/फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस ने विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा वहां मौजूद भीड़ को देखकर गदगद हो गए. दीपेंद्र ने कहा कि फरीदाबाद में इससे बड़ी रैली उन्होंने आज तक नहीं देखी.
ये भी पढ़े: दिनदहाड़े दो नाबालिग बहनें गायब, अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का बुरा हाल है. सड़कों पर गड्डे ही गड्ढे हैं. जो राज्य 2014 से पहले रोजगार, खेल समेत हर चीज में नंबर-1 था, आज वही बेरोजगारी में नंबर वन है. इस सरकार ने भर्ती सहित तमाम घोटाले किए हैं. बाकी राज्यों के मुकाबले हरियाणा में बिजली के कट सबसे लंबे हो रहे हैं.
सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चार थर्मल पावर प्लांट लगाए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया. मंच से उन्होंने सीएम से सवाल किया कि अगर आपने बिजली पैदा करने की एक भी यूनिट लगाई हो तो बताएं.
ये भी पढ़े: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रार, भाजपा विधायक ने सुरजेवाला के लिए कही ये बड़ी बात
सरकार से मांगा त्याग पत्र
कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भान ने भी बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने पूछा कि अडानी के साथ लंबा करार था तो फिर हरियाणा के हिस्से की बिजली गुजरात को क्यों दी जा रही है? हरियाणा सरकार कह रही है 15 दिन में 1500 मेगावाट उपलब्ध करेंगे, लेकिन जरूरत तो 3300 मेगावाट की है.
उदय भान ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार चलानी नहीं आ रही है तो उसे त्यागपत्र देकर घर बैठ जाना चाहिए. अगर बिजली नहीं है तो पानी कहां से मिलेगा. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. महंगाई के मुद्दे पर उदय भान ने कहा कि आज डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और पीएनजी के रेट आसमान छू रहे हैं. इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है.
कर्ज लो, घी पियो नीति पर काम कर रही है सरकार
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा ने पहले तो कह दिया कि हमारे पास सरप्लस बिजली है. आज बिजली की समस्या पैदा हो गई, सरकार बाद में समस्या का निपटारा नहीं कर पाई.
WATCH LIVE TV
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्ज लो, घी पियो वाली नीति पर चल रही है. कार्यक्रम में मौजूद आप लोगों के चेहरे देखकर कह रहा हूं कि हरियाणा बदलाव की तरफ चल चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार जब तक उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे.