Internet Service Closed: नूंह में बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं, आज शाम 6 बजे से 24 घंटे तक रहेगी पाबंदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2346226

Internet Service Closed: नूंह में बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं, आज शाम 6 बजे से 24 घंटे तक रहेगी पाबंदी

Nuh Internet Service Closed:  नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जानी है. इस कारण सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही हैं. 21 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे से 22 जुलाई शाम 6 बजे यानी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी.

Internet Service Closed: नूंह में बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं, आज शाम 6 बजे से 24 घंटे तक रहेगी पाबंदी

Nuh Internet Service Closed: 22 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जानी है. इस कारण सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही हैं. 21 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे से 22 जुलाई शाम 6 बजे यानी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी. गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. इसी के साथ ही बल्क मैसेज सेवाओं पर भी पाबंदी रहेगी. 

जिला नूंह में सोमवार को होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाईजरी भी जारी की है. जिसके चलते कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. 

सरकार का कहना है कि नूंह जिले में तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान और सार्वजनिक शांति और शांति भंग होने की आशंका है. जबकि, भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण जिला नूंह में सार्वजनिक उपयोगिताओं में व्यवधान, सार्वजनिक संपत्तियों और सुविधाओं को नुकसान और सार्वजनिक कानून और व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट संभावना है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए है. 

Trending news