Haryana Fire: जींद के एक गोदाम लगी भीषण आग, जहां रखे थे पेट्रोल-डीजल के ड्रम
नेशनल हाईवे जींद के नरवाना में उकलाना रोड फाटक के पास एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई देने लगी.
Jind Fire News: नेशनल हाईवे जींद के नरवाना में उकलाना रोड फाटक के पास एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. आग की सूचना मिलते ही नरवाना व उचाना से दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
उकलाना रोड फाटक के पास एक गोदाम में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. यहां मौजूद लोगों ने कहा कि गोदाम में ज्वलनशील पेट्रोल-डीजल जैसे ड्रम रखे थे और इसके अलावा अन्य सामान भी था. फिलाल आग के कारणों व गोदाम किसका था इसका पता नहीं चल पाया, जिससे लिए जांच की जा रही है. बता दें कि आग इतनी भयंकर थी कि जींद के नरवाना में जयपुर जैसा बड़ा हादसा हो सकता था.
गोदाम में भयंकर आग की लपटें देखकर आसपास की बस्ती के लोगों मे हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए अपने घर से सिलेंडर व बच्चों को लेकर दूर चले गए कि कहीं आग की लपटे उनके घरों में न फैल जाए.
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लगी है. जिसके बाद गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल दमकल विभाग की तीन गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया, लेकिन गोदाम किसका है ये नहीं पता चल सका.
Input: गुलशन चावला