Trending Photos
रजनी ठाकुर/रायपुर-नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव से पहले हरियाणा के कांग्रेसी खेमे में हलचल जारी है. अजय माकन को संसद तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने हरियाणा से लेकर दिल्ली और अब छत्तीसगढ़ तक सियासी बिसात बिछा दी है. हरियाणा के विधायकों की दिल्ली में दीपेंदर हुड्डा के घर परेड के बाद उन्हें प्राइवेट बस से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट किया गया है. सूत्रों की मानें तो रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के नाम से मेयफेयर रिसॉर्ट में 25 कमरे बुक किए गए हैं.
हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है. रायपुर के इस प्राइवेट रिसॉर्ट में विधायकों ठहराया जाएगा, रिसॉर्ट के चारों तरफ पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. रिसोर्ट के अंदर आम लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तकरीबन 110 एकड़ के इस रिसॉर्ट में सुरक्षा के लिहाज़ से सुबह से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को डर है कहीं उनके विधायक इधर-उधर न हो जाएं. इसलिए हरियाणा के विधायकों की छत्तीसगढ़ में बाड़ेबंदी हो रही है.
विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने पर दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि वे शिविर अटेंड करने जा रहे हैं. राज्यसभा चुनाव का भी मुद्दा है. कांग्रेस के पास पर्याप्त मात्रा में विधायकों की संख्या है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि वही उनको सपोर्ट कर रहे हैं.
भूपेंद्र हुड्डा के घर 25 के करीब विधायक पहुंचे थे. इनकी संख्या कम ज्यादा हो सकती है. वहीं चिरंजीव राव का कहना है कि उनका कल जन्मदिन है तो जहां भी जाना होगा, वह वहां 1-2 दिन बाद पहुंच जाएंगे. शैलजा गुट के शमशेर गोगी भी हुड्डा आवास पर पहुंचे हैं. लेकिन 5 विधायक नहीं पहुंचे हैं.
हरियाणा से निकले, दिल्ली में हाई कमान के सामने परेड, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना विधायक
हुड्डा के घर पहुंचे ये विधायक
1. इसराना विधायक बलवीर सिंह सिंह
2. कलानौर से शकुंतला खटक
3. विधायक जय वीर वाल्मीकि
4. विधायक नीरज शर्मा
5. विधायक जगवीर मलिक पंहुचे
6. सुभाष गांगुली
7. मोहम्मद इल्यास
8. इंदु राज भालू
9. बी एल सैनी
10. मेवा सिंह
11. धर्मसिंह छोक्कर
12. रघुवीर कादयान
13. गीता भुक्कल
14. सुरेंद्र पवार
15. आफताब अहमद
16. बी बी बत्रा
17. मामन खान
18. कुलदीप वत्स, बादली विधायक
19. राजेन्द्र जून, बहादुरगढ़ विधायक
20. विधायक शीशपाल सिंह (शैलजा गुट)
21. रेणु बाला (शैलजा गुट)
22. शैली चौधरी (शैलजा गुट)
23. प्रदीप चौधरी (शैलजा गुट)
24. शमशेर गोगी (शैलजा गुट)
25. भूपेंद्र हुड्डा
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का डर, केजरीवाल बोले- एक बार में ही सबको जेल में डाल दो
ये 5 विधायक हैं पार्टी से नाराज
कुलदीप बिश्नोई
किरण चौधरी
चिरंजीव राव
अमित सिहाग
वरुण चौधरी
WATCH LIVE TV