Haryana News: रविवार को झज्जर के गांव खेड़ी जट्ट में पहुंचे अशोक तंवर ने जूनियर चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर लौटी हिमांशी के सम्मान समारोह में शामिल हुए. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मन में मैल है.
Trending Photos
Haryana News: विपक्षी दलों की बैठकों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना रूख स्पष्ट किया है. आम आदमी पार्टी की चुनाव कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व सांसद डा.अशोक तंवर ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ लाए गए अध्यादेश को लेकर पहले कांग्रेस को अपना रूख स्पष्ट करना होगा. उसके बाद ही आम आदमी पार्टी फैसला लेगी कि वह इस महागठबंधन में शामिल होगी या नहीं.
कांग्रेस के मन में मैल है
रविवार को झज्जर के गांव खेड़ी जट्ट में पहुंचे अशोक तंवर ने जूनियर चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर लौटी हिमांशी के सम्मान समारोह में शामिल हुए. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मन में मैल है. वह जब तक नहीं धुलेगा तब तक कुछ भी संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बड़े दल होने के साथ-साथ बड़े दल के लोगों को बड़ा दिल भी दिखाना चाहिए. हरियाणा में कांग्रेस द्वारा प्रदेश के सभी 90 विस क्षेत्रों में रैलियों करने की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए तंवर ने कहा कि जिस पार्टी की संगठन हीं नहीं है. वह किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.
ढ़ाई लाख की सेना की तैयारी
इसके साथ ही बीते दिनों पंजाब अस्थाई शिक्षकों पर किए गए लाठीचार्ज के के मुद्दे पर डा.तंवर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी लोकतंत्र में लाठी और डंडों से नहीं वार्ता करने से ही समस्याओं का हल निकलता है. उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा बंद पड़े पॉवर प्लांट को चालू किए जाने के फैसले को भी सराहा और कहा कि, जहां दूसरे प्रदेशों में सरकारी सम्पतियों को बेचा जा रहा है. वहीं पंजाब सरकार इस प्रकार के फैसले जनहित में ले रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कमर कस चुकी है. मजबूत इरादों, मजबूत, सिपाही और मजबूत सेना के साथ आम आदमी पार्टी हरियाणा के चुनावी समर में उतरने वाली है. बहुत जल्द ही हरियाणा में ढाई लाख पदाधिकारियों की सेना आम आदमी पार्टी तैयार करने जा रही है.
Input: Sumit Taran