Haryana News: AAP नेता अनुराग ढांडा ने कहा- 2024 में होगा BJP का सुपड़ा साफ
सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. झस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव को लेकर महंगी बिजली के खिलाफ बिजली आंदोलन को घर घर पहुंचाने को लेकर जुटी है. 86 विधानसभा में बिजली आंदोलन चल रहा है.
Haryana News: सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. झस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव को लेकर महंगी बिजली के खिलाफ बिजली आंदोलन को घर घर पहुंचाने को लेकर जुटी है. 86 विधानसभा में बिजली आंदोलन चल रहा है. वहीं अनुराग ने कहा कि 750 करोड़ रु किसानों का बकाया है. वहीं बीमा कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 17 जिलों में ढाई लाख किसानों का 1200 रु करोड़ बीमा कंपनियों पर बकाया है. 2024 में बीजेपी पार्टी का सुपड़ा साफ होगा और आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.
नूंह हिंसा की जांच होनी चाहिए
नूंह मेवात को लेकर उन्होंने कहा कि देश में सभी को पता है कि दंगा करवाने वाली बीजेपी पार्टी है. आम आदमी पार्टी के नेता को जोड़ा गया है जबकि वह आसपास भी मौजूद नहीं था. जिसके संबंधित सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं और पुलिस ने इसीलिए गिरफ्तारी की नहीं की है. वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेवात में घटना के दिन में 100 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हटाकर मुख्यमंत्री सिक्योरिटी में लगाई गई. हिंसा के दिन एसपी की छुट्टी की इजाजत क्यों दी गई, जिसकी जांच होनी चाहिए. वहीं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि नूंह हिंसा से प्रदेश के मुख्यमंत्री के जुड़ाव को लेकर जांच की जानी चाहिए.
महिलाएं दिखाएंगी वोट का चोट
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को लेकर उन्होंने कहा उनका बयान बहुत निंदनीय है और लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में जनता ही सबसे ऊपर होती है. जनता ही नेता को वोट देती है और जो उम्मीद पर खड़ा नहीं उतरता उसे हरा देती है. उन्होंने आगे कहा कि कैथल में लोगों ने 2 बार मौका दिया था. सुरजेवाले ने काम नहीं किया तो जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें राक्षस कहने की प्रवृत्ति गलत है. लोकतंत्र में इस प्रकार की भावना नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी की इसी प्रकार की अमर्यादित भाषा के कारण ही कांग्रेस की आज ऐसी हालत हो रही है. कांग्रेस पार्टी हरियाणा में आपस में लड़ कर ही खत्म हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी को जनता के हित के लिए नहीं बल्कि अपने पदों के लिए लड़ना है. उन्हें पहले दो बार जनता ने रिजेक्ट किया है और अब तीसरी बार भी कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम में विपक्ष आपके समक्ष से कार्यक्रम को शो-बाजी बताया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बिजेंद्र का भी अपमान हुआ है. उनको मंच पर कुर्सी भी नहीं दी गई है. वह नीचे बैठे रहे. हुड्डा अपनी चौधररहट दिखाने के लिए इस प्रकार से कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों के मन से अब हट चुके हैं. वही संदीप सिंह मामले में महिला को सस्पेंड किए जाने को लेकर कहा कि महिला विरोधी चरित्र दिखाती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी और विरोध करेगी. महिला विरोधी चरित्र के खिलाफ इस बार महिलाएं वोट करेगीं.
INPUT- Sunil Kumar