Haryana News: अमेरिका बैठे युवक का भारत में बना फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, SDM ने खुद के कर्मचारियों के खिलाफ दी शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1841423

Haryana News: अमेरिका बैठे युवक का भारत में बना फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, SDM ने खुद के कर्मचारियों के खिलाफ दी शिकायत

Haryana News:  डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया कि एसडीएम रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी कार्यालय में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सरल केंद्र में कार्यरत स्टाफ व आम जनता की मिली-भगत से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे. 

Haryana News: अमेरिका बैठे युवक का भारत में बना फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, SDM ने खुद के कर्मचारियों के खिलाफ दी शिकायत

Haryana News: पानीपत में अवैध रूप से लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. पानीपत लघु सचिवालय के सरल केंद्र में हुए इस खेल में कर्मचारियों ने एक ऐसे युवक का लर्निंग लाइसेंस बना दिया जो अमेरिका में बैठा है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग व एसडीएम ने जांच के दौरान फर्जी लाइसेंस का खुलासा किया, जिसके बाद एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल खुद अपने कार्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

अमेरिका में बैठे व्यक्ति का बना डाला लाइसेंस
डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया कि एसडीएम रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी कार्यालय में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सरल केंद्र में कार्यरत स्टाफ व आम जनता की मिली-भगत से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे. सीएम फ्लाइंग व एसडीएम की जांच के बाद तीन स्टाफ कर्मचारियों अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी अन्य लोग सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. धर्मवीर खर्ब ने बताया कि एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल ने शिकायत दी कि रेजिस्ट्रेशन अथॉरिटी कार्यालय के तीन कर्मचारी व अन्य लोगों की मिली-भगत से फर्जी ड्राइविंग टेस्ट पास करवा कर फर्जी लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं. इस फर्जी लाइसेंस धांधली में एक लाइसेंस अमेरिका में बैठे व्यक्ति का बना दिया गया है. उक्त व्यक्ति का लर्निंग लाइसेंस पानीपत से जारी हो जाता है. डीएसपी ने बताया धोखाधड़ी व फ्रॉड की अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है जिसके बाद गिरफ्तार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: MCD News: मेयर शैली ओबरॉय ने कहा- हमने ठाना है, दिल्ली को स्वच्छ बनाना है

आरोपियों  पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि एसडीएम पानीपत ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमे लर्निंग लाइसेंस क्लर्क, महिला और कंप्यूटर ऑपरेटर पुरुष समेत कुल पांच के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी लाइसेंस क्लर्क ललित कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित,  शिप्रा व लाइसेंस बनवाने वाले दो सगे भाई अमित व साहिल निवासी गांव नारा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.