Haryana News: अभिनंदन कार्यक्रम दो चरणों में रखें गए हैं. पहला चरण 4 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण दीवाली के बाद 17 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगा. अभिनंदन समारोह कार्यक्रमों के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहनलाल बडोली को बनाया गया है.
Trending Photos
Haryana News: भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के प्रदेश भर में नागरिक अभिनंदन समारोह चार नवंबर शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू होंगे. प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के सम्मान में रखे गए ये समारोह 22 नवंबर तक चलेंगे. सभी जिलों में नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनन्दन करने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.
पहला चरण 4 नवंबर से शुरू
अभिनंदन कार्यक्रम दो चरणों में रखें गए हैं. पहला चरण 4 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण दीवाली के बाद 17 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगा. अभिनंदन समारोह कार्यक्रमों के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहनलाल बडोली को बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष का पहला नागरिक अभिनंदन समारोह जींद जिले में चार नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे होगा. चार नवंबर को ही शाम तीन बजे हिसार में अभिनंदन समारोह रखा गया है.
ये भी पढ़ें: अगर केंद्र के पास ED-IT जैसी एजेंसियां तो हमारे साथ छत्तीसगढ़ की जनता: भूपेश बघेल
दूसरा चरण 6 नवंबर से शुरू
5 नवम्बर को सुबह 11 बजे कैथल में, 6 नवम्बर को सुबह 11 बजे फतेहाबाद, शाम 3 बजे सिरसा, 7 नवंबर सुबह 11 बजे भिवानी और शाम तीन बजे चरखी दादरी में नागरिक अभिनंदन समारोह होगा. 8 नवंबर को सुबह 11 बजे फरीदाबाद, शाम 3 बजे पलवल में किया जाएगा. नौ नवंबर को अंबाला में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया जाएगा. इसके बाद दीवाली का त्योहार है इसलिए प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के नागरिक अभिनंदन का दूसरा चरण बाकी जिलों में 17 नवम्बर से 22 नवंबर तक चलेगा.
कई जिलों में अभिनंदन
17 नवंबर को सुबह करनाल, शाम को कुरुक्षेत्र, 18 नवंबर को सुबह यमुनानगर, शाम को पंचकूला, 19 नवंबर को सुबह झज्जर और शाम को रोहतक, 20 नवंबर को सुबह नूंह और शाम को गुरुग्राम, 21 नवंबर को रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ तथा 22 नवंबर को सोनीपत और पानीपत में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का नागरिक अभिनंदन समारोह होगा.
INPUT- Nayab Saini