Haryana News: राजस्व विभाग के पटवारी को चार साल की कारावास, रंगे हाथों पकड़ा गया था
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1862275

Haryana News: राजस्व विभाग के पटवारी को चार साल की कारावास, रंगे हाथों पकड़ा गया था

हरियाणा के जींद जिले की एक अदालत ने फसल खराब होने पर मिलने वाली मुआवजा राशि जारी करने के एवज में एक किसान से रिश्वत मांगने के मामले में राजस्व विभाग के पटवारी को दोषी करार देते हुए उसे शुक्रवार को चार साल कारावास की सजा सुनाई.  चाल साल का कारावास अभियोजन पक्ष ने बताया कि अतिरि

Haryana News: राजस्व विभाग के पटवारी को चार साल की कारावास, रंगे हाथों पकड़ा गया था

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले की एक अदालत ने फसल खराब होने पर मिलने वाली मुआवजा राशि जारी करने के एवज में एक किसान से रिश्वत मांगने के मामले में राजस्व विभाग के पटवारी को दोषी करार देते हुए उसे शुक्रवार को चार साल कारावास की सजा सुनाई. 

चाल साल का कारावास
अभियोजन पक्ष ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा नौरिया की अदालत ने दोषी करार दिए गए पटवारी रविंद्र पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है और जुर्माना नहीं भरने पर छह माह अतिरिक्त कारावास का आदेश दिया. अभियोजन पक्ष ने बताया कि तीन दिसंबर 2019 को गांव पौली निवासी किसान रमेश ने राज्य सतर्कता ब्यूरो से शिकायत की कि 2017-18 में उसकी फसल को नुकसान हुआ जिसके एवज में उसे 40 हजार रुपये का मुआवजा मिलना था, लेकिन इलाके का पटवारी रविंद्र राशि खाते में हस्तांतरित करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है. 

रंगे हाथों पकड़ा
उसने बताया कि शिकायत के आधार पर डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सफीदों कीर्ति सरोहवाल को नियुक्त किया गया और छापेमारी की कमान राज्य सतर्कता ब्यूरो के निरीक्षक बलवान सिंह को सौंपी गई. अभियोजन पक्ष ने बताया कि राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जाल बिछाकर रविंद्र को रंगे हाथ पकड़ा और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.