Farmers Protest: पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली कूच का आह्वान करने के बाद अब किसान आंदोलन की लहर धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में जींद में भी किसानों ने किसान आंदोलन की अलख जगाई है, जिसको देखते हुए जिला पुलिस द्वारा तीन किसान नेताओं कथुरा निवासी अक्षय नरवाल, मदीना निवासी प्रवीण और कोयल निवासी वीरेंद्र की गिरफ्तारी की गई थी, जिसका विरोध करते हुए जनता सरकार मोर्चा और किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया और उपायुक्त के नाम एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन को दिया अल्टीमेटमन
हरियाणा पंजाब की सीमा दातासिंह वाला बॉर्डर पर टकराव के मामले में जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु कोहड़ सहित 6 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का केस दर्ज कर कथुरा गांव के अक्षय नरवाल, रोहतक जिले के मदीना गांव निवासी प्रवीण कुमार और कैथल जिले के कोयल गांव निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर रात को ही स्पेशल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.


कल भेज दिया जेल
इस मामले को लेकर आज जनता सरकार मोर्चा, भारतीय किसान नौजवान यूनियन और दूसरे किसान संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. किसान नेताओं ने साफ किया कि अगर सोमवार तक इन तीनों को रिहा नहीं किया गया तो वह कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन का होगा.


ये भी पढ़ें: राजस्थान को यमुना का पानी देगा हरियाणा, दोनों प्रदेशों के बीच हुआ अहम समझौता


आंदोलन का किया गया एलान
ज्ञापन में तीनों गिरफ्तार नेताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की गई है और कहा गया है कि अगर सोमवार तक इन तीनों को रिहा नहीं किया गया तो किसान कोई बड़ा आंदोलन करने का फैसला करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन पर होगी. वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आगे बताया कि इस मामले में तीन गिरफ्तार नेताओं के अलावा अभिमन्यु कोहाड़, सिधाना गांव निवासी लक्खा व सुरेंद्र को आरोपी बनाया गया है.


इनपुट- गुलशन