नूंह में खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुलचकर मार डाला, विज बोले- किसी कीमत में नहीं छोड़ेंगे दोषियों को
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1264340

नूंह में खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुलचकर मार डाला, विज बोले- किसी कीमत में नहीं छोड़ेंगे दोषियों को

डीएसपी सुरेंद्र सिंह (Nuh DSP Surendra Singh Bishnoi) को नूंह के पचगांव के पास अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिस पर वह कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे थे. वहां पहुंचने पर उनकी खनन माफिया से बहस हो गई. गहमागहमी के बाद खनन माफिया ने उन पर डंपर चढ़ा दिया.

नूंह में खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुलचकर मार डाला, विज बोले- किसी कीमत में नहीं छोड़ेंगे दोषियों को

नूंह: हरियाणा के नूंह से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध खनन माफिया ने एक पुलिस अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया. तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पचगांव के पास अवैध खनन रोकने गए थे. जहां अवैध खनन माफिया ने उन पर डंपर चढ़ा दिया. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आरोपी खनन माफिया मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. डीएसपी को अवैध खनन की जानकारी मिली थी, जिसे रोकने के लिए वो मौके पर पहुंच थे. 

दरअसल, वारदात गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है. डीएसपी  सुरेंद्र को अवैध खनन की सूचना मिली थी. मंगलवार सुबह 11 बजे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई माफियाओं की ठिकाने पर पहुंचे. पुलिस टीम गाड़ियां देख खनन माफिया पत्थरों से लदे डंपर लेकर भागने लगे. वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने रौंदने की कोशिश की. वो थोड़ा लड़खड़ाए तब तक डंपर चालक ने उन्हें रौद दिया और भाग गया. टायर के नीचे आने से डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (नूंह) वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे. वह मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे. डीएसपी सुरेंद्र सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे.

आरोपियों की तलाशी के लिए नूंह पुलिस ने गांव व अरावली पहाड़ में सर्च अभियान छेड़ दिया है. तावडू उपमंडल के अरावली क्षेत्र की पहाड़ियों में भारी मात्रा में अवैध खनन होता है. आईजी दक्षिण रेंज के अलावा पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. घटना से पूरे हरियाणा में हड़कंप मच गया है. 

इस मामले में हरियाणा के मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिया है. साथ ही कहा कि माफियाओं को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की सह पर ही माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

नूंह में हुई घटना को हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं. जितनी फोर्स लगानी पड़ेगी लगाएंगे. जिलों की फोर्स की लगानी पड़ेगी तो भी लगाएंगे लेकिन खनन माफियाओं को बख्शेंगे नहीं. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. 

Watch Live TV