Haryana Flood Alert: हरियाणा में बारिश की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, अब तक लगभग 600 गांव बारिश से प्रभावित हुए हैं. इस बीच आज CM मनोहर लाल दिल्ली पहुंचेंगे.
Trending Photos
Haryana Flood Alert: हरियाणा में कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से लगभग 600 गांव प्रभावित हुए हैं. वहीं बारिश की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है, कई राज्यमार्गों में पानी भरने और सड़क टूटने की वजह से राज्य का पड़ोसी राज्यों से संपर्क टूट गया है. बारिश से बिगड़ते हालातों के बीच आज CM मनोहर लाल दिल्ली पहुंचेंगे.
गुरुग्राम में होगी अहम बैठक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दिल्ली आ रहे हैं, इस दौरान दिल्ली में कई अहम मुलाकात हो सकती हैं. दिल्ली के बाद CM मनोहर लाल गुरुग्राम जाएंगे. गुरुग्राम में बीजेपी छोटी टोली की बैठक में शामिल होंगे. CM के साथ बैठक में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, तीनों प्रदेश महामंत्री मौजूद रहेंगे. इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली के इन इलाकों में सड़क धंसने से हाहाकार,स्कूलों में भी दिखे बाढ़ जैसे हालात