Hisar News: कांग्रेस पर दुष्यंत का कटाक्ष, बोले-जिस पार्टी में हाईकमान की नहीं सुनी जाती, उसका होता है विनाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2069368

Hisar News: कांग्रेस पर दुष्यंत का कटाक्ष, बोले-जिस पार्टी में हाईकमान की नहीं सुनी जाती, उसका होता है विनाश

Hisar News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की गुटबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने की बात करती है, वह दो फाड़ हो चुकी है. साल 2024 के चुनाव कांग्रेस के लिए आखिरी हो सकते हैं. 

Hisar News: कांग्रेस पर दुष्यंत का कटाक्ष, बोले-जिस पार्टी में हाईकमान की नहीं सुनी जाती, उसका होता है विनाश

Hisar News: हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं चुनावी मौसम में सभी राजनीतिक पार्टियां विपक्ष पर हमलावर हैं. इस बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी कांग्रेस की गुटबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वर्ष 2024 के चुनाव कांग्रेस के लिए अंतिम चुनाव हो सकते हैं. 

JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की फूट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक चीज तो स्पष्ट है कि जो कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने की बात करती है, वह दो फाड़ हो चुकी है. भूपेंद्र हुड्डा गुट और SRK गुट अपनी अलग-अलग एक्टिविटी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस प्रभारी की चिट्ठी के बाद भी कांग्रेस में अनुशासन नहीं दिख रहा. ऐसे में जिस पार्टी में हाईकमान के दिशा-निर्देश लागू नहीं होते, उस पार्टी का विनाश ही होता है.

वहीं AAP को डिप्टी सीएम ने पानी का बुलबुला बताया और कहा कि यह बुलबुला फूट चुका है. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा के कई नेता AAP से जुड़े थे, लेकिन अब वापस वही नेता पार्टी छोड़-छोड़कर जा रहे हैं. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने AAP छोड़कर भाजपा में जाने वाले पूर्व सांसद अशोक तंवर को शुभकामनाएं भी दी. 

ये भी पढ़ें- Haryana News:  BJP में शामिल हुए अशोक तंवर का CM मनोहर लाल से है ये खास रिश्ता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह आस्था से जुड़ा विषय है. भगवान श्री राम सबके हैं, इसलिए सबको कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है और वे इस कार्यक्रम भाग लेंगे. आगामी चुनावों की तैयारियों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों सभी 10 लोकसभा और सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. जहां तक गठबंधन और सीट शेयरिंग का विषय है तो उसपर हाईकमान बैठकर चर्चा करेगा.
  
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से ED की पूछताछ के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने जमीन बेची थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI जांच हुई और इसमें सामने आया कि गलत तरीके से जमीन को बेचा गया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह भी आदेश था कि यह जमीन वापस HSIIDC को दी जाए और HSIIDC प्रोजेक्ट को पूरा करके अगर जमीन को बेचना चाहती है तो बेच सकती है.  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार ने दो ऑक्शन निकाले और इसमें एक हजार करोड़ से ज्यादा रूपए प्रदेश सरकार के खजाने में आए हैं. वहीं चार छोटी-छोटी साइट का अभी ऑक्शन जारी है.  पूर्व कांग्रेस सरकार में इस अधिग्रहण प्रक्रिया से प्राइवेट बिल्डर जो पैसा कमाते, वो आज मौजूदा सरकार के प्रयास से सरकारी खजाने में आया है और उसका उपयोग आमजन की भलाई में होगा.