Haryana Weather Update: शुक्रवार शाम से हरियाणा के कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए काफी पेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Haryana Weather Update: पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा की सभी नदियां उफान पर हैं, बाढ़ के हालातों के बीच शुक्रवार से हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. बारिश की वजह से कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए काफी पेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोनीपत में बारिश से बिगड़े हालात
सोनीपत जिले में देर रात हुई तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया. शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुक कर होती रही, जिसकी वजह से सड़कें पानी से लबालब भर गईं. दो पहिया वाहन चालकों से लेकर अन्य लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, शहर में सीवर की व्यवस्था बेहतर न होने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही.
ये भी पढ़ें- Haryana News: क्या हरियाणा के लोग पी रहे गंदा पानी? पेयजल के 66% सैंपल पाए गए फेल
इन रास्तों में भरा पानी
सोनीपत में हुई मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गईं. जगह-जगह सीवर के ओवरफ्लो होने से सड़कों पर गंदा पानी भर गया. शहर के ककरोई चौक, गीता भवन चौक, सुभाष स्टेडियम के सामने गोहाना रोड, मेहलाना रोड सहित पुरखास रोड, सनी मंदिर और ब्रिज वेयर अंडर ब्रिज के नीचे पानी भर गया. बारिश के पानी ने शहर को दो हिस्सों में बांट दिया 2 घंटे तक वाहन चालकों को पानी में रेंग-रेंग कर चलना पड़ा.
रेवाड़ी में जलभराव
रेवाड़ी में शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदियां, तालाब पानी से लबालब भर गए, वहीं शहर की सड़के भी जलमग्न हो गई हैं. वहीं तेज बारिश की वजह से कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है. बारिश की वजह से घर कभी भी गिर सकते हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हरियाणा के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, सिरसा में बारिश के आसार हैं.