हरियाणा की फेमस लोक गायिका को जान से मारने की कोशिश, हमले में बाल-बाल बचीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1286406

हरियाणा की फेमस लोक गायिका को जान से मारने की कोशिश, हमले में बाल-बाल बचीं

चरखी-दादरी में वह एक जागरण कार्यक्रम में गई थीं. वहां पर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था, इसके बाद जब वह देर रात कार्यक्रम से लौट रही थीं, तभी उनपर और उनके भाई पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी.

हरियाणा की फेमस लोक गायिका को जान से मारने की कोशिश, हमले में बाल-बाल बचीं

चरखी-दादरी: हरियाणा के चरखी-दादरी के भिवानी रोड पर पावर हाउस के पास लोक गायिका पर फायरिंग का मामला सामने आया है. हालांकि इस फायरिंग में लोक गायिका राकेश श्योराण (Haryana Ragini Singer Rakesh Shyoran) बाल-बाल बचीं. यह हमला तब हुआ है जब वह एक जागरण कार्यक्रम के लिए जा रही थीं. गोली किसने चलाई इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोग गायिका राकेश श्योराण की जागरण कार्यक्रम में अनबन हो गई थी. देर रात वह कार्यक्रम लौट रही थीं. वो अपने भाई के साथ रात करीब एक बजे गाड़ी में भाई के पास पहुंची थीं. इसी समय दो युवक पिस्टल लेकर आए और गालियां देने लगे. दोनों ने राकेश व उसके भाई पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी. फिर एक-दो फारिंग कर दी. 

सुदेश लहरी को 'हेट मैरिज' पर क्यों है प्राउड, कृष्णा अभिषेक का वो थप्पड़ नहीं भूल पाए

युवकों की फायरिंग में रागिनी गायिक राकेश व उसका भाई बाल-बाल बचे. लोक गायिक पर हमले के बाद जागरण में आए लोगों में भगदड़ मच गई. फायरिंग करने वाले युवक फरार हो गए. महिला कलाकार पर फायरिंग की सूचना पर सीआईए 1, सीआईए 2 और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बाढड़ा के गांव चांदवास निवासी कलाकार राकेश श्योराण की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया. हालांकि अभी तक हमला करने वाले शख्स के बारे में पता नहीं चल पाया है. 

Trending news