HBSE : D.EL.Ed परीक्षा का रिजल्ट घोषित, उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से जांच करने का चांस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2259133

HBSE : D.EL.Ed परीक्षा का रिजल्ट घोषित, उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से जांच करने का चांस

Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बुधवार को बताया कि फरवरी मार्च-2024 में हुई D.EL.Ed की परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 10,853 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे.

 

HBSE : D.EL.Ed परीक्षा का रिजल्ट घोषित, उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से जांच करने का चांस

Exam Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने D.EL.Ed प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-22, 2021-23 व 2022-24 प्रथम वर्ष और 2019-21, 2020-22 व 2021-23 द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित कराई गई थीं. आज इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया. आप हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर एग्जाम रिजल्ट देख सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बुधवार को बताया कि फरवरी मार्च-2024 में हुई D.EL.Ed की परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 10,853 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-21 प्रथम वर्ष (रि-अपीचर/ विशेष अवसर में 12 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 9 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 75 रही है. डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-21 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर/विशेष अवसर में 30 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 23 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 76.67 रही.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में तापमान पहुंचा 44 डिग्री, इतने दिन तक चलेगी हीटवेव 

 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि डी.एल.एड प्रवेश वर्ष 2020-22 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/विशेष अवसर) में 56 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 48 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 85.71 रही है. डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2020-22 द्वितीय वर्ष में 140 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 105 उत्तीर्ण हुए. 

उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2021-23 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/विशेष अवसर) में 1129 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 654 उत्तीर्ण रहे. इसी तरह डी.एल.एड प्रवेश वर्ष 2021-23 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर/विशेष अवसर) में 2435 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1632 उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2022-24 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/विशेष अवसर) में 7,049 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 4826 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 68.46 रही है।

रीचेक कराने के लिए कर सकते हैं आवेदन  
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डॉ० यादव ने बताया कि संस्थावार Performance sheets शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी। परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र अध्यापकों के आगामी परीक्षा हेतु आवेदन- पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी के माध्यम से ही ऑनलाइन भरे जाएंगे।

रि-अपीयर एग्जाम फीस 
उन्होंने आगे बताया कि प्रवेश वर्ष 2021-23 व 2022-24 डी.एल.एड. परीक्षा जुलाई-2024 में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों की परीक्षा जुलाई-2024 में है. रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है. एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रुपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा. सम्बन्धित शिक्षण संस्थान बिना विलंब शुल्क 27 मई से 10 जून तक, 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 11 जून से 18 जून, 300 रुपये देरी शुल्क देकर 19 जून से 25 जून और 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 26 जून से 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इनपुट: नवीन शर्मा 

Trending news