E-cigarette: भारत की 27% आबादी कर रही तंबाकू का सेवन, WHO ने जारी की रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1738033

E-cigarette: भारत की 27% आबादी कर रही तंबाकू का सेवन, WHO ने जारी की रिपोर्ट

E-Cigarette: WHO की रिसर्च के अनुसार भारत में 15 से 30 साल की उम्र के करीब 61 फीसदी युवा ई-सिगरेट की चपेट में आ सकते हैं. इसके उपयोग के लिए युवा अतिसंवेदनशील होते जा रहे हैं.

E-cigarette: भारत की 27% आबादी कर रही तंबाकू का सेवन, WHO ने जारी की रिपोर्ट

E-cigarette: भारत में 15 से 30 साल की उम्र के करीब 61 फीसदी युवा हैं, जिन्होंने पहले कभी ई-सिगरेट (E-cigarette) का इस्तेमाल नहीं किया है, भविष्य में इसकी चपेट में आ सकते हैं. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार यह अध्ययन पूरे देश से 456 समेत 4,007 लोगों के एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के आधार पर किया गया. वर्तमान या पिछले तम्बाकू उपयोग के बाद संवेदनशीलता पर दूसरे सबसे बड़े प्रभाव के रूप में ई-सिगरेट विज्ञापन के संपर्क की पहचान की.

ये भी पढ़ें: Mahendragarh News: गठबंधन को लेकर रामविलास शर्मा बोले- CM और डिप्टी सीएम साथ आकर दूर करें जनता का भ्रम

 

रिपोर्ट के अनुसार ई-सिगरेट (E-cigarette) विज्ञापन के संपर्क की पहचान की गई, जबकि कथित हानिकारकता ने संवेदनशीलता की संभावना को कम कर दिया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, मस्तिष्क के विकास पर निकोटीन के प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों और उपकरणों में अन्य रसायनों से संभावित नकारात्मक परिणामों के कारण युवाओं के बीच ई-सिगरेट के उपयोग की भेद्यता एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता है.

भारत में संस्थान में सुधीर राज थाउट रिसर्च फेलो ने कहा कि इस बात की चिंता बढ़ रही है कि भारत में युवा ई-सिगरेट (E-cigarette) के उपयोग के लिए अतिसंवेदनशील होते जा रहे हैं. तत्काल हस्तक्षेप और ई-सिगरेट के उपयोग के जोखिम और प्रभाव को संबोधित करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान अनिवार्य हैं.

इसके अलावा सर्वे में पता चला है कि भारत में 51 प्रतिशत लोग जिन्होंने पहले कभी ई-सिगरेट का इस्तेमाल नहीं किया था, उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक थे. 49 प्रतिशत ने कहा कि अगर किसी दोस्त के द्वारा पेश की जाती है तो वह उसका इस्तेमाल करेंगे और 44 प्रतिशत का इरादा ई-सिगरेट का उपयोग अगले वर्ष करने का था.
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि सर्वे में हिस्सा लेने वाले 47 प्रतिशत भारतीयों ने ई-सिगरेट का विज्ञापन देखा था. ये परिणाम यूके में 63 प्रतिशत, चीन में 51 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया में 30 प्रतिशत थे. निष्कर्ष ड्रग एंड अल्कोहल डिपेंडेंस जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.

अध्ययन में अधिकांश भारतीय उत्तरदायी अच्छे पढ़े लिखे थे और अमीर परिवार से थे. हालांकि 66 प्रतिशत युवाओं का मानना है कि ई-सिगरेट की लत लग सकती है और 66 प्रतिशत मानते हैं यह हानिकारक है. वहीं ऐसा सोचना वाले ऑस्ट्रेलिया के युवाओं की संख्या 87 व 83 प्रतिशत है.

शोधकर्ताओं ने इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ ई-सिगरेट (E-cigarette) के विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील की है. भारत में तंबाकू का बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार लगभग 27 प्रतिशत भारतीय आबादी किसी न किसी रूप में तम्बाकू का उपयोग करती है.