FDC Medicines Ban: भारत में फिक्स डोज कॉम्बिनेशन वाली 14 दवाओं पर सरकार ने लगाया बैन, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1723127

FDC Medicines Ban: भारत में फिक्स डोज कॉम्बिनेशन वाली 14 दवाओं पर सरकार ने लगाया बैन, देखें पूरी लिस्ट

FDC Medicines Ban: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक बार फिर 14 फिक्स डोज कॉन्बिनेशन दवाओं को बैन कर दिया गया है, जिसमें ज्यादातर पेन किलर दवाए या फिर एंटीबायोटिक दवाएं शामिल हैं.

FDC Medicines Ban: भारत में फिक्स डोज कॉम्बिनेशन वाली 14 दवाओं पर सरकार ने लगाया बैन, देखें पूरी लिस्ट

FDC Medicines Ban: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक गैजेट नोटिफिकेशन जारी करके यह सूचना दी है कि 14 फिक्स डोज कॉन्बिनेशन ऐसे हैं, जिनसे कोई फायदा नहीं होता है. लिहाजा टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की सलाह के आधार पर इन्हें बैन किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का तर्क है की फिक्स्ड डोज कांबिनेशन से होने वाले नुकसान के बारे में भी अंदेशा नहीं हो पाता और इसमें साइड-इफेक्ट्स होने के चांस भी ज्यादा हो सकते हैं.

क्या है फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC)?
फिक्स्ड डोज कांबिनेशन वह दवाएं होती हैं, जो दो या दो से ज्यादा दवाओं को मिलाकर बनाई जाती हैं. फिक्स्ड डोज कांबिनेशन को लेकर अक्सर यह बातें भी होती रही हैं कि ऐसे कॉन्बिनेशन बनाए जाने चाहिए या नहीं. इससे पहले 2018 में भी सरकार ने 300 से ज्यादा फिक्स्ड डोज कांबिनेशन दवाओं को बैन किया था, जिसके बाद बहुत से दवा निर्माता अदालत चले गए थे. फिलहाल जिन दवाओं को बैन किया गया है इनमें ज्यादातर पेन किलर दवाए या फिर एंटीबायोटिक दवाएं शामिल हैं.

फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) से क्या खतरा हो सकता है?
-दवा की कीमत में इजाफा.
-मरीजों को साइड-इफेक्ट्स होने की ज्यादा संभावना.
-ड्रग-ड्रग इंटरेक्शन की संभावना.
- दूसरी दवा में बदलाव किए बिना एक दवा की खुराक में बदलाव नहीं किया जा सकता. 

ये भी पढ़ें- Sonipat News: नागरिक अस्पताल में दवाइयों की कमी पर बोले दुष्यंत चौटाला, कहा- जल्द पूरी होगी दवाओं की कमी

इन दवाओं को किया गया बैन-
Nimesulide , paracetamol dispersible tablet
Amoxicillin, bromhexine
Pholcodine, promethazine
Chlorpheniramine maleate, dextromethorphan, guaiphenesin, ammonium chloride, menthol
Ammonium chloride, bromhexine, dextromethorphan
Chlorpheniramine maleate, codeine syrup
Bromhexine, dextromethorphan, ammonium chloride, menthol
Dextromethorphan, chlorpheniramine maleate, guaiphenesin, ammonium chloride
Paracetamol, bromhexine, phenylephrine, chlorpheniramine, guaiphenesin
Salbutamol, bromhexine
Chlorpheniramine, codeine phosphate, menthol syrup
Phenytoin, phenobarbitone sodium
Ammonium chloride, sodium citrate, chlorpheniramine maleate, menthol syrup
Salbutamol, hydroxy ethyl theophylline, bromhexine

क्या सभी फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाएं खतरनाक हैं?
सरकार द्वारा पिछले कुछ समय में सैकड़ों FDC दवाओं को बैन किया जा चुका है, ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या सभी FDC दवाएं खतरनाक होती हैं. दरअसल, ऐसा नहीं है. FDC दवाओं को एक खुराग में रोगी को दो या अधिक दवाओं का लाभ लेने के लिए बनाया गया है. लेकिन कुछ FDC दवाएं मरीज के लिए खतरनाक हो सकती हैं.