हमारे देश में अंग्रेजों ने ट्रेन को चलाया था. उस समय ट्रेने कोयले से चलती थी. इसके बाद डीजल से चलने लगीं. वहीं अब इलेक्ट्रिक ट्रेने चल रही हैं. वहीं बिजली की कमी को देखते हुए सरकार ने हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें बनाने का फैसला लिया है.
Trending Photos
राज कुमार गोयल/जींद: जींद के रेलवे जंक्शन पर देश का पहला हाइड्रोजन प्लांट बनने जा रहा है. इस प्लांट पर 120 करोड़ रुपये की लागत आएगी और अगले साल तक यह प्लांट तैयार हो जाएगा. हाइड्रोजन प्लांट बनने के बाद जींद से देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर IMA अलर्ट, जारी की ये एडवाइजरी
जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट का कहना है कि पहले ट्रेनें कोयले से चलती थी फिर डीजल का जमाना आया. उसके बाद इलेक्ट्रिक से ट्रेनें चलने लगी और अब इलेक्ट्रिक की कमी को देखते हुए ट्रेन को हाइड्रोजन से चलाने की तैयारी है. इसके लिए भारत सरकार ने जींद का चयन किया है. जींद में हाइड्रोजन प्लांट लगाए जाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दूषित पानी बन रहा मुसिबत, अधिकारी बरत रहे लापरवाही, NGT करेगा कार्रवाई
हाइड्रोजन प्लांट का साइट का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली से रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल भी अपनी टीम के साथ जींद का दौरा कर चुके हैं. अगले साल तक हाइड्रोजन ट्रेन चलाने का प्रयास रहेगा. इसके लिए जींद जंक्शन पर रेलवे क्वार्टरों के पास 1 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा.