Railway News: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दीपावली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, इन चीजों की मिलेगी सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1372124

Railway News: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दीपावली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, इन चीजों की मिलेगी सुविधा

Special Train. त्योहारों के सीजन पर रेलवे ने अपने यात्रियों को खास देने की तैयारी में है. दीवाली और छठ पर घर जानें वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्लान किया है. जानें क्या है इस बार रेलवे की तैयारी. पढ़ें...

 

Railway News: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दीपावली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, इन चीजों की मिलेगी सुविधा

Indian Railway: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे ने इस बार अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. खबर है कि रेलवे ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर मुंबई तक दो और झांसी से पुणे तक 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसी के साथ रेलवे ने अपने सभी यात्रियों के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के हरदा,  इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन पर रुकेंगी. रेलवे त्योहार के सीजन में वेटिंग क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01922/01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई के बीच 06-06 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाएगा का फैसला किया है. ये ट्रेन भोपाल मंडल के बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य तक जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 16: छोटे भाईजान के नाम से मशहूर Abdu Rozik बनेंगे शो के पहले कंटेस्टेंट, इस वीडियो ने बनाया था रातों रात स्टार

यात्री जानें पूरा शेड्यूल

गाड़ी नंबर 02105/02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्पेशल ट्रेन 19 और 26 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 पर प्रस्थान करेगी. इसी के साथ मध्य प्रदेश के हरदा से ये ट्रेन दोपहर 15.51 बजे पहुंचेगी. शाम 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति और रात 21.55 बजे बीना पहुंचेगी. रात 22 पर बीना से रवाना होकर अगले दिन शाम को 17.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

तो वहीं, गाड़ी नंबर 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 और 28 अक्टूबर को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 3 बजे प्रस्थान कर शाम 19.55 बजे बीना आएगी. रात 22.25 बजे रानी कमलापति, 00.25 बजे इटारसी,  1.30 बजे हरदा और दोपहर 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी में दिल्ली के ये खास व्यंजन बढ़ाएंगे मेहमानों का स्वाद

ये होंगे स्पेशल ट्रेन के स्टेशन

रेलवे की स्पेशल ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी.

ये कोच की होगी सुविधा

रेलवे की स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, दस शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी, दो एसएलआरडी सहित 22 कोच होंगे.

Trending news