Instagram Followers: हर किसी को चाह होती है कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोवर्स ज्यादा हो. तो हम आपके आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कुछ तरीके बताएंगे. इन ट्रिक्स के जरिए आप आपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं. चलिए शुरू करते है और जानते है कि कैसे बढ़ाए अपने इंस्टा फॉलोवर्स. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे बढ़ाए इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 
एक ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप फ्री में रोजाना लगभग 1000 फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं. अगर आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सबसे पहले takipictime.com की वेबसाइट पर जाएं. 


ये भी पढ़े: Chanakya Niti: दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक है ये लोग, कभी न लें इनकी मदद
2. साइट पर जानें के बाद login with instagram पर क्लिक करें. 
3.अब अपना username और password डालकर लॉगिन करें. ध्यान रहें फेक अकाउंट का इस्तेमाल न करें. 
4.अब यहां सभी तरह से ऑप्शन मिलते है जैसे- Like, Comment, Followers, Reels, etc.
5. अब Followers बढ़ाने के लिए Follower पर क्लिक करें. 


ये भी पढ़े: Pomeranian: अगर आपके घर में है बच्चे और बना रहे हैं डॉगी पालने का प्लान तो ये ब्रीड है सबसे सुरक्षित
6.इसमे आप अपना वो इंस्टाग्राम अकाउंट डालें  जिसपर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं. 
7.इसमे आपको कुछ प्लांस भी देखने को मिलगें जो आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते है.