जश हत्याकांड में एसपी ने दिलाया विश्वास, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, रखें विश्वास
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1150271

जश हत्याकांड में एसपी ने दिलाया विश्वास, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, रखें विश्वास

जिले के गांव कमालपुर निवासी जश हत्या में गिरफ्तार चाची अंजली और इससे पहले हिरासत में लिए गए ताऊ और उसके परिवार को लेकर भी चर्चाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इस संवेदनशील मामले में हत्या के पीछे की वजह के कयास लगाए जा रहे हैं.

जश हत्याकांड में एसपी ने दिलाया विश्वास, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, रखें विश्वास

कमरजीत सिंह/करनाल: जिले के गांव कमालपुर निवासी जश हत्या में गिरफ्तार चाची अंजली और इससे पहले हिरासत में लिए गए ताऊ और उसके परिवार को लेकर भी चर्चाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इस संवेदनशील मामले में हत्या के पीछे की वजह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं. इस बारे में एसपी गंगाराम पुनिया का कहना है कि अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें : जश हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग तेज, पुलिस पर लगे लापरवाही का आरोप

 

एसपी ने बताया कि कहा कि 5 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक 4-5 साल का बच्चा लापता हो गया है. ग्रामीणों ने एक बाबा पर अपहरण की आशंका जताई थी. ऐसे में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे और थाना इंद्री में लापता का केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद बाबा से पूछताछ की गई.

जब इस मामले में बाबा की कोई भूमिका नहीं मिली तो ग्रामीणों की मदद से गांव में एक सर्च अभियान भी चलाया गया. 6 अप्रैल की सुबह बच्चे का शव एक टीन पर पड़ा मिला, जिसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं संदिग्धों से पूछताछ भी की गई और कई लोगों के बयान भी कलमबद्ध करवाए गए. मौके से मिले साक्ष्यों, पूछताछ और दूसरे तथ्यों के आधार पर आरोपी अंजली को हिरासत में लिया गया और उसे गिरफ्तार करके न्यायालय से 3 दिन की रिमांड पर लिया गया. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अंजली को पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है. जांच के दौरान काफी चीजें सामने आई हैं. हालांकि जांच के बीच उन बातों को अभी सामने नहीं लाया सकता. 4 वर्षीय बच्चे की हत्या होना बड़े दुर्भाग्य की बात है. यह बड़ा संवेदनशील और गंभीर मामला है.

पुलिस के साथ-साथ पूरे जिले के लोग इस मामले का जल्दी पटाक्षेप चाहते हैं. जो असली दोषी है वो पकड़ा जाए. हम भी ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस मामले में पूरी जांच तथ्यों पर आधारित और निष्पक्ष हो. ताकि कोई निर्दोष इसमें न फंसे. परिजन लगातार उनके संपर्क हैं. परिजनों को भी समझाया है कि इस मामले में जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी.

गर्दन के पास मिला चोट का निशान

जब एसपी से पूछा गया कि इस मामले को किसी तंत्र विद्या का रूप दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि कोई भी इस संबंध में किसी तरह की भ्रामक सूचना न फैलाए. मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम से आई रिपोर्ट में शरीर पर गर्दन के पास एक ही चोट का निशान सामने आया है. इससे पुष्टि हुई है कि गला दबाकर हत्या की गई है. सोशल मीडिया पर कई गलत खबरें प्रसारित की गई हैं. एसपी ने कहा कि मोबाइल चार्जर की तार से हत्या की गई है. चार्जर की तार को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

अभी तक किसी को नहीं दी गई क्लीन चिट 

अंजली के साथ पूछताछ के बाद कुछ सामान को बरामद किया गया है. अंजली ने ही जश की चप्पल को बरामद करवाया है, जिसकी बरामदगी के दौरान दो स्वतंत्र गवाहों को साथ में रखा था और रिकवरी के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई है. पुलिस ने अभी तक किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है. इस मामले में किस व्यक्ति की कितनी भूमिका है और उस पर कौन सी धारा लगेगी, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. जल्द ही अन्य जानकारियों को बाहर लाया जाएगा.

पूछताछ में कई साक्ष्य सामने आए हैं. हत्याकांड को समझने के लिए एसएफएल की टीम के साथ दोबारा रीक्रिएट करेंगे. अभी और भी साक्ष्य सामने आएंगे. फिजिकली जो साक्ष्य पुलिस ने वहां से जुटाए हैं, उनको लैब में भिजवाया गया है. उनकी रिपोर्ट भी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने को कहा गया है, ताकि जो जानकारी या सूचनाएं हमारे पास आई हैं, हम उनका सत्यापन कर सकें.

जाम लगाने वालों से की अपील 

उन्होंने कहा कि हाईवे जाम करना किसी समस्या का समाधान नहीं है. जाम से लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत होती है. मैं फिर से आश्वस्त करना चाहूंगा कि करनाल पुलिस मामले की गहराई तक पहुंचेगी और इस मामले को अंजाम तक पहुंचाएगी. सभी लोगों से अपील है कि पुलिस और जांच एजेंसी पर भरोसा रखें. पुलिस को साक्ष्य जुटाने होते हैं. उन्हें लैब में भी भेजना होता है.

साथ ही किसी निर्दोष के साथ कुछ गलत न हो, ये भी ध्यान रखना होता है. हम प्रयास कर रहे हैं कि जांच वैज्ञानिक और विश्वसनीय साक्ष्यों पर आधारित हो किसी तरह की भ्रामिक जानकारी पर विश्वास न करें और न ही फैलाएं. पुलिस जो जानकारी दे रही है, उस पर विश्वास करें.

Trending news