Jasprit Bumrah: बुमराह ने ठोका साल 2024 का सबसे तेज पचासा, यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2452975

Jasprit Bumrah: बुमराह ने ठोका साल 2024 का सबसे तेज पचासा, यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Ind Vs Ban: जसप्रीत बुमराह के खिाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाएं, जिसके साथ ही वह साल 2024 में सबसे तेज 50 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए. जसप्रीत बुमराह साल 2024 में 50 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.  

Jasprit Bumrah: बुमराह ने ठोका साल 2024 का सबसे तेज पचासा, यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट चटकाए.  दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन है. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश का पहली पारी को 233 रनों पर ही सिमटा दिया. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, तो वहीं सिराज, अश्विन आकाश ने दो और जडेजा के हाथ 1 विकेट लगा. बुमराह ने 3 विकेट के साथ ही साल 2024 में सबसे तेज 50 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए. जसप्रीत बुमराह साल 2024 में 50 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.  

बुमराह इस साल लगातार कर रहे हैं कमाल
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज ने 2024 में खेले गए 15 मैचों की 21 पारी में यह कारनामा अपने नाम किया. बुमराह ने 13.10 की शानदार औसत और 23.2 के कमाल के स्ट्राइक रेट के साथ ये विकेट चटकाए हैं. वहीं इस मामले में हांगकांग के एहसास खान दूसरे नंबर पर शामिल है. उन्होंने 27 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे नंबर पर है, उन्होंने 21 मैचों की 44 विकेट लिए हैं. साल 2024 बुमराह के लिए काफी शानदार रहा है. बुमराह ने इस साल खेले गए आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी हर समय एमएसपी की बात करते हैं, उन्हें पता भी नहीं MSP क्या है- अमित शाह

विश्व के बेस्ट गेंदबाजों में से एक बुमराह 
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट चटकाए थे. वहीं बुमराह के टेस्ट में ओवरऑल आंकड़े की बात करें तो बुमराह ने अभी तक कुल 38 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.44 की शानदार औसत और 44.4 के कमाल के स्ट्राइक रेट से 167 विकेट चटकाए हैं. बुमराह मौजूदा समय में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के बेस्ट इंटरनेशनल तेज गेंदबाज में से एक हैं. यहीं कारण है कि बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भारतीय मैनेजमेंट काफी सतर्क रहता है.