Haryana News: गांव बहादुरगढ़ के कृष्ण का आरोप है कि गांव के व्यक्ति ने उसकी जमीन ली थी, लेकिन अब वह उसे बकाया राशि नहीं दे रहा है. पुलिस अधिकारी उसे मनाने की कोशिश कर रही है.
Trending Photos
Jind News Latest: सफीदों के गांव बहादुरगढ़ में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब कृष्णा नाम का शख्स 120 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ने के बाद वह जान देने की धमकी देने लगा. जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली, अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. पुलिस ने उससे जब वजह पूछी तो कृष्ण ने बताया कि गांव में उसने एक व्यक्ति को कौड़ियों के दाम अपनी जमीन बेचीं थी, जिसका उसने अब तक करीब दो लाख रुपये बकाया नहीं दिया है. अगर उसे उसका पैसा नै मिला तो वह टावर से कूदकर जान दे देगा. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. खबर लिखर जाने तक पुलिस उसे समझा बुझाकर टावर से उतारने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: ई-रिक्शा चालक ने की ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी, साथी सहित गिरफ्तार
कृष्ण के परिवार में पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सफीदों प्रशासन को दे दी. टावर पर चढ़े कृष्ण ने फोन कर मीडिया को बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति को अपनी जमीन बेची थी. खरीदार ने उसे 8 लाख 10 हजार रुपये दिए थे और 1.70 लाख रुपये ओर देने की बात कही थी, लेकिन अब वह बकाया देने से इनकार कर रहा है. इतना ही नहीं, खरीदार ने उसकी 17 मरले जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाकर कब्जा कर लिया है. पैसे मांगने पर वह धमकी देता है.
पुलिस से लेकर सीएम तक कर चुका है शिकायत
कृष्ण ने बताया कि वह इसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुका है. छह महीने पहले उसने सीएम विंडो पर भी शिकायत दी थी, लेकिन बकाया उसका अब तक नहीं मिला. SHO आत्मा राम और DSP जितेंद्र से बातचीत करने पर पता चला कि पुलिस ने अब उस व्यक्ति को मौके पर बुलवाया है, जिसे कृष्ण ने जमीन बेचीं थी. उससे पूछताछ के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट होगा. पुलिस ने कृष्ण को बकाया दिलवाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Noida: डेढ़ साल की मासूम से रेप के आरोपी का एनकाउंटर, बचने के लिए जंगल में छिपा था
वहीं कृष्ण का कहना है कि अगर उसकी सुनवाई होती तो उसे टावर पर चढ़ाने की जरूरत ही न पड़ती. उसने यह भी कहा कि अगर उसकी बात गलत निकले तो पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर ले, नहीं तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई करे, जिस पर उसका पैसा बकाया है. जब तक उसका पैसा खाते में नहीं आता, वह टावर से नहीं उतरेगा.
इनपुट: गुलशन चावला