Kabirdas Birth Anniversary: संत करीबदास जी की 646वीं जयंती पर हरियाणा सीएम आवास का नाम 'संत कबीर कुटीर' रख दिया गया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी.
Trending Photos
Kabirdas Jayanti 2023: आज संत करीबदास जी की जयंती का मनाई जा रही है. कबीरदास भक्तिकाल के प्रमुख कवियों में से एक है. कबीरदास जी की जयंती हर साल ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा तिथि रो मनाई जाती है. इस साल उनरी 646वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर सबको इस दिन हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान ।।महान संत कबीरदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
उनकी शिक्षाएं और विचार समाज में सर्वधर्म समभाव व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती हैं। हमने उनके विचारों द्वारा प्रेरित होकर 'हरियाणा एक-हरियाणवी… pic.twitter.com/n4tlC4TKei
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 4, 2023
'संत कबीर कुटीर' हुआ सीएम आवास (Haryana CM House Name Change)
सीएम मनोहर लाल ने कबीर का दोहा लिखा और कहा कि जाति न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान; मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान. साथ ही लिखा कि महान संत कबीरदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन है. साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने इस अवसर पर सीएम अवासा का नाम बदल दिया है. उन्होंने कहा कि कबीर की शिक्षाएं और विचार समाज में सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती हैं. हमने उनके विचारों से प्रेरित होकर 'हरियाणा एक-हरियाणवी एक' के भाव से जाति-पाति से ऊपर उठकर, साधू-संतों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री आवास का नाम बदलकर 'संत कबीर कुटीर' रख दिया है.
वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल सेक्टर 5 स्थित वार्ड नंबर 5 के लोगों से बातचीत करने पहुंचे है. जहां वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें करनाल नगर निगम के अधिकारी समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद है.
कबीरदास जी की जयंती के मौके पर हम आपको उनके कुछ खास दोहे बताते हैं. (Kabir ke Dohe)
- माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर,
कर का मन का डारि दे, मन का मनका फेर.
-बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोई,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोई.
- ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोये,
औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए.
- माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय,
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय.