बॉलीवुड की इस हसीना के काम की 'जबरा फैन' हुई Kangana Ranaut, तारीफों के बांधे पुल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1364136

बॉलीवुड की इस हसीना के काम की 'जबरा फैन' हुई Kangana Ranaut, तारीफों के बांधे पुल

Kangana Ranaut: जानें, कौन है वो बॉलीवुड हसीना जिसके काम से प्रसन्न होकर सोशल मीडिया पर क्वीन ने की जमकर तारीफ, हमेशा बॉलीवुड के स्टार को खरी-खोटी सुनाने वाली कंगना सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर भी किया है जिसमें वो अभिनेत्री की तारीफ कर रही हैं. पढ़ें...

बॉलीवुड की इस हसीना के काम की 'जबरा फैन' हुई Kangana Ranaut, तारीफों के बांधे पुल

Kangana Ranaut Praises: कंगाना रनौत (Kangana Ranaut) वैसे तो बड़े पर्दे की 'धाकड़' अभिनेत्रियों में से एक है. चाहे इंडस्ट्री से जुड़ी हो, फील्ड पर हो, कंगना हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है. अक्सर आप लोगों ने कंगना को बॉलीवुड की स्टार से लेकर फिल्म निर्देशकों और सिंगरों पर तंज कसते हुए देखा होगा.

आपने ऐसा कम ही देखा होगा कि क्वीन ने किसी की तारीफ की हो, लेकिन छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग के दम पर जगह बनाने वालीं अभिनेत्री के अभिनय को देखने के बाद कंगना रनौत उनकी फैन हो गईं है और उनकी जमकर तारीफ की. ऐसा पहली बार हुआ की क्वीन ने किसी की तारीफ की हो.

सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

बीते दिनों कंगना ने सुपरहिट फिल्म 'सीता रामम' देखने पहुंची थी. फिल्म को देखने के बाद कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी लगाई. पहली स्टोरी में कंगाना ने फिल्म 'सीता रामम' की जमकर तारीफ की और दूसरी स्टोरी में उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (mrunal thakur) का फिल्म से लुक शेयर किया.

ये भी पढ़ेंः भगवान शिव वाले वर्कआउट के बाद Esha Gupta का सबसे बोल्ड फोटोशूट आया सामने

इसी के साथ उन्होंने मृणाल की तारीफ करते हुए लिखा कि 'सभी एक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन मुझे जिस चीज ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया वह है मृणाल ठाकुर की परफॉर्मेंस. कोई भी एक्ट्रेस इतनी बेहतरीन तरह से राजकुमारी नूरजहां उर्फ सीता महालक्ष्मी का किरदार नहीं निभा सकती थी. क्या शानदार कास्टिंग थी. सच में क्वीन हो. जिंदाबाद ठाकुर साहब'

कंगना ने आगे लिखा कि 'फाइनली मुझे सीता रामम देखने का समय मिल गया. मैं ये कहना चाहूंगी कि ये एक बहुत ही अच्छा अनुभव था और बहुत ही शानदार लव स्टोरी थी. इसकी कहानी और डायरेक्शन बहुत ही उम्दा था. हनु राघवपुडी आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद सभी डिपार्टमेंट के लोगों ने बहुत ही अच्छा काम किया है.'

आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर की ये पहली तेलुगु फिल्म है. उनकी इस फिल्म को देशभर में काफी प्यार मिल रहा है. इसी के साथ कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही देश की पहली महिला प्रधानमंत्री पर बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली है.