बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में धरना दे रहे छात्रों ने सरकार से अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसे ही उनकी मांगों को नजरअंदाज करती रही तो वे जिला मुख्यालय के बाहर जाकर धरना देंगे.
Trending Photos
कमरजीत सिंह/करनाल: हरियाणा सरकार के बॉन्ड पॉलिसी को लेकर हरियाणा के कई कॉलेजों में MBBS Students पिछले 43 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि सरकार अगर ऐसे ही उनकी मांगों को नजरउंदाज करती रही तो वे मेडिकल कॉलेज के कैंपस से बाहर निकल कर जिला सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी ने बांड पॉलिसी के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. जिससे छात्रों का में और उत्साह है. उनका कहना है कि उनकी आवाज को राज्यसभा में उठाया गया है. इससे लेकर हमें और मजबूती मिली है.
जिला सचिवालय के बाहर करेंगे धरना
धरना कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर उनकी बातों को नहीं सुना गया तो वे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज कैंपस से बाहर निकलकर जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. छात्रों ने कहा कि राज्यसभा में उनसे जुड़े मुद्दे उठाने के लिए हम आम आदमी पार्टी को और उनके सांसद को धन्यवाद करते हैं. साथ ही दूसरे सांसदों से और जनप्रतिनिधियों से मामले में उनका साथ देने के लिए अपील भी किया है.
छात्रों की मांगें
छात्रों ने हरियाणा सरकार के बॉन्ड पालिसी का विरोध करते हुए कहा कि सरकार का यह नियम हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है. साथ ही छात्रों ने ये 4 मांगे भी की हैं.
-सरकारी कॉलेज से पास आउट छात्रों के लिए सिर्फ एक साल सरकारी अस्पताल में नौकरी का प्रावधान हो.
-डिग्री पूरा होने के दो माह के अंदर पोस्टिंग दी जाए, वरना विद्यार्थी को बॉन्ड से मुक्त किया जाना चाहिए.
- अगर कोई छात्र इस पोस्टिंग को ज्वॉइन नहीं करता है तो बॉन्ड उल्लंघन की राशि अधिकतम 10 लाख होनी चाहिए.
-बैंक द्वारा छात्र के नाम पर लोन उस स्थिति में सेंक्शन किया जाना चाहिए, जब वह सरकारी पोस्टिंग को ठुकराता है.