Road Accident: बाइक की टक्कर से दरोगा सड़क पर गिरा और टैंकर ने कुचला, गाजियाबाद में रह रही है फैमिली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2500286

Road Accident: बाइक की टक्कर से दरोगा सड़क पर गिरा और टैंकर ने कुचला, गाजियाबाद में रह रही है फैमिली

NCR News Hindi: मूल रूप से एटा के रहने वाले रहीश पाल दरोगा रहीश का परिवार बच्चों की पढ़ाई के चलते परिवार गाजियाबाद में रह रहा है. हादसे के बाद टैंकर चालक के बारे में पता लगा रही है.

Road Accident: बाइक की टक्कर से दरोगा सड़क पर गिरा और टैंकर ने कुचला, गाजियाबाद में रह रही है फैमिली

Accident News: गाजियाबाद में रहने वाले दरोगा की इटावा में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई. एक दूध से भरे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दी. इसके बाद पीड़ित परिवार इटावा रवाना हो गया है. हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है. 

दरअसल मूल रूप से एटा के रहने वाले रहीश पाल भरथना की कस्बा चौकी पर सेकेंड इंचार्ज थे. सोमवार को वह बैंक की रुटीन चेकिंग के लिए चौकी से निकले थे. दोपहर करीब 12 बजे वह बुलेट से कस्बा मार्केट की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक की उनसे हल्की सी टक्कर हो गई.

टक्कर से रहीश पाल जैसे ही सड़क पर गिरे, तभी तेज गति से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. इधर हादसा होते ही टैंकर का चालक जान बचाकर भाग निकला. रहीश टैंकर के टायर में दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से निकाला और अस्पताल भेज दिया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया. बताया गया है कि दरोगा रहीश का परिवार बच्चों की पढ़ाई के चलते परिवार गाजियाबाद में रह रहा है.