Kumari Selja News: कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा-मेरे खून में कांग्रेस है और मरते दम तक कांग्रेस में ही रहूंगी. बीजेपी अक्सर इस तरह के हथकंडे अपनाती है. लोग भाजपा की कुनीतियों से तंग आ चुके हैं.
Trending Photos
Sirsa City: हरियाणा चुनाव में कुमारी सैलजा की नाराजगी और बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच सिरसा की सांसद ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाया. साथ ही बदलाव का ये संकेत दे दिया कि चुनाव बाद कांग्रेस में सीएम फेस कौन होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा का सफाया हो चुका है. कांग्रेस बहुमत से सरकार बना रही है. चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने और भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के सवाल पर उन्होंने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा-मेरे खून में कांग्रेस है और मरते दम तक कांग्रेस में ही रहूंगी. बीजेपी अक्सर इस तरह के हथकंडे अपनाती है. लोग भाजपा की कुनीतियों से तंग आ चुके हैं.
सिरसा की सांसद ने शनिवार को कालांवाली में पार्टी के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला के पक्ष में जनसभा की. अभय चौटाला द्वारा इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनाने के दावे पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में इनेलो और बसपा का कोई वजूद नहीं है. इनेलो और बसपा का डिप्टी सीएम बनाने को लेकर सवाल किया तो कहा है कि न इनकी सरकार बनेगी और न ही उनके डिप्टी सीएम बनेंगे.
ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा BJP में शामिल होंगी या नहीं, इस पर पुरानी साथी किरण चौधरी क्या बोलीं?
भाजपा का विकल्प सिर्फ कांग्रेस
2019 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला. जजपा के 10 विधायकों की बैसाखी की बदौलत भाजपा सरकार में आई. 10 साल हरियाणा में भाजपा का सुशासन नहीं, कुशासन रहा. केंद्र और प्रदेश में भाजपा के डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है. सरकार के पोर्टल से लोगों को काफी परेशानियां हुईं. पूर्व सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा को साढ़े 9 साल में बर्बाद कर दिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की कोई सुनवाई नहीं होती है. भारतीय जनता पार्टी में सुनवाई नहीं होने का दुखड़ा कई बार पार्टी के नेतृत्व के सामने रोया गया है. भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के अलग-अलग सुर देखने को मिलते थे. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा ने अपने सीनियर नेताओं को साइड लाइन लगा दिया. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में भाजपा और जजपा के खिलाफ वोट पड़ेंगे. भाजपा का विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है.
कन्फ्यूज हो गए हैं बीजेपी के नेता
सिरसा में भाजपा द्वारा एचएलपी प्रत्याशी गोपाल कांडा के सामने सरेंडर करने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के नेता इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वो कन्फ्यूज हो गए हैं.
हाईकमान तय करेगा सीएम फेस
हरियाणा में सीएम फेस के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि क्यों नहीं हो सकता. कांग्रेस में दलित समाज का भी सीएम हो सकता है. दलित समाज के सीएम चेहरे की मांग भी है. उन्होंने कहा कि समय के मुताबिक बदलाव भी आते हैं. राहुल गांधी भी दलित समाज को आगे लाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीएम चेहरे का चयन हाईकमान करेगा. दरअसल हरियाणा में सीट बंटवारे में हुड्डा गुट को तवज्जो ज्यादा देने से कांग्रेस सांसद के नाराज होने की खबरें आई थीं, लेकिन पार्टी हाईकमान के समझाने के बाद कुमारी सैलजा पहली बार असंध में पार्टी की रैली में नजर आईं. माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान और प्रदेश की 21 सीटों पर प्रभाव रखने वाली कुमारी सैलजा के बीच कुछ तो बात हुई है, जिसके बाद चुनाव प्रचार में वह सक्रिय दिखाई दे रही हैं. कुछ समय पहले गुरुग्राम में कुमारी सैलजा के फोटो वाले पोस्टर नजर आए हुए थे, जिसमें दलित सीएम बनाए जाने की मांग की गई थी.