Kurukshetra: लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में दो कारों में जबरदस्त टक्कर, 1 की मौत 10 लोग घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2409578

Kurukshetra: लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में दो कारों में जबरदस्त टक्कर, 1 की मौत 10 लोग घायल

जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव टिकरी के पास नेशनल हाईवे 152 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. गांव टिकरी के पास नेशनल हाईवे 152 पर अचानक से सामने लावारिस पशु आने की वजह से 2 कारों की आपस में ब्रेक लगाते समय भिड़ंत हो गई.

Kurukshetra: लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में दो कारों में जबरदस्त टक्कर, 1 की मौत 10 लोग घायल

Kurukshetra: जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव टिकरी के पास नेशनल हाईवे 152 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. गांव टिकरी के पास नेशनल हाईवे 152 पर अचानक से सामने लावारिस पशु आने की वजह से 2 कारों की आपस में ब्रेक लगाते समय भिड़ंत हो गई.

हादसे में हुए 11 लोग घायल

कार में मौजूद लगभग 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें पिहोवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. गांव टिकरी के ग्रामीणों ने कहा कि नेशनल हाईवे 152 पर आए दिन लावारिस पशुओं की वजह से हादसे होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर आवारा पशु खड़े रहते हैं और यहां पर अंधेरा रहता है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को आवारा पशु नहीं दिखाई देते और वह उनमें टकरा जाते हैं जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर गांव में अंडरपास भी नहीं है जिसकी वजह से ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: पुलिस की रेड से पहले रजत दलाल फरार, कार से टक्कर मारने के बाद दिखाया था टशन

कुछ दिन पहले भी आवारा पशु के चलते हो चुका है हादसा 

कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे 44 पर गांव समाना बाहु के पास लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया था. ट्रक राई से पंजाब की तरफ जाते समय आवारा पशु को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे डिवाइडिंग लाइन से टकरा गया. जिस कारण बड़ा हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रक में बड़ा नुकसान हुआ. ट्रक के अगले और पिछले चारों टायर निकल गए और ट्रक का फ्रंट का हिस्सा बिल्कुल खत्म हो गया.

Input: DARSHAN KAI

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news