Delhi NCR Live Update: हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2031896

Delhi NCR Live Update: हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

28 December 2023
23:10 PM

नए साल और गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने निर्माण विहार स्थित V3S मॉल में मॉक ड्रिल की.

22:36 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले पूरे शहर को फूलों से सजाया जा रहा है.

22:13 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का पारा डाउन जाने लगा है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड ने दिल्ली में दस्तक दे दिया है. आलम यूं है कि सड़कों पर धुंध अब साफ दिखने लगा है और ठंड बढ़ने लगी है.

21:58 PM

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित 'हैं तैयार हम' रैली पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "मुझे लगता है कि आज पूरे देश की नजर कांग्रेस पार्टी पर थी और अपने स्थापना दिवस के दिन पार्टी ने एक बहुत अच्छा संदेश दिया कि हम इस देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के बचाव में संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. देश के बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए हम प्रतिबद्ध हैं."

21:57 PM

हिसार के अग्रोहा धाम में बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक.

21:19 PM

दिल्ली पुलिस विभाग में फेरबदल. दिल्ली में 12 ACP को बदला गया.
 

20:22 PM

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने नकली दवा के मामले में केस को सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्रालय को भेजा है.

19:13 PM

सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी, कोरोना के लिए बने हैं स्पेशल ICU
Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कोरोना के लिए स्पेशल ICU बनाया गया है. सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है. मरीजों के लिए अस्पताल में घुसते ही कोरोना हेल्प डेस्क बनाया गया है. दिसंबर के दौरान 69 कोरोना टेस्ट भेजे गए हैं, जिसमें अब तक कोई भी संक्रमित नहीं है. उम्मीद है कि हमारे सभी अस्पतालों में इसी तरह की तैयारियां हों. अभी सिर्फ 4 कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है.

 

19:04 PM

AAP को हरियाणा में बड़ा झटका

AAP Haryana: हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में राष्ट्रीय सह सचिव निर्मल सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने आप से इस्तीफा दे दिया है. साल  2019 में कांग्रेस से अलग हुए थे पिता-पुत्री.

17:36 PM

 Delhi News: पुल प्रहलादपुर में शख्स पर गड़ासे से हमला

Delhi News: पुल प्रहलादपुर में एक शख्स ने किया दूसरे शख्स पर गड़ासे से हमला. गंभीर रूप से घायल शख्स को कराया गया अस्पताल में भर्ती. दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद. जांच जारी...

 

17:28 PM

SYL के मुद्दे पर बैठक खत्म हुई. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पानी है नहीं, नहर कैसे बनेगी.

 

 

16:56 PM

SYL के मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा की बैठक खत्म. सीएम भगवंत मान और सीएम मनोहर लाल रहे मौजूद.

16:15 PM

तिहार जेल में युवक की मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश

Delhi News: दिल्ली के तिहार जेल में युवक की मौत होने के बाद से परिजनों ने रोष जताया. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवक को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया था.

 

16:12 PM

SYL के मुद्दे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में बैठक शुरू

SYL के मुद्दे पर हरियाणा-पंजाब की बड़ी बैठक. SYL को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक शुरू. बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल और पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा भी मौजूद.

15:16 PM

गौतमबुद्ध नगर में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला लिया है. आने वाले दो दिनों तक जिले के सभी स्कूल ठंड और कोहरे की वजह से बंद रहने वाले हैं.

15:14 PM

SYL पर आज बड़ी बैठक
SYL के मुद्दे पर आज होने वाली है बैठक. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होने वाले हैं शामिल. वहीं SYL पर अभय चौटाला ने कहा है कि अगर इनेलो की सरकार बनती है तो हरियाणा को SYL का पानी मिलेगा.

 

13:59 PM

दिल्ली बुराड़ी इलाके में जल सामस्या पर दिल्ली सरकार से जनता को राहत देने के लिए लगाया गया

दिल्ली बुराड़ी इलाके में जल सामस्या पर दिल्ली सरकार से जनता को राहत देने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जन संपर्क शिविर लगाया जा रहा है. विधायक संजय झा ने बताया कि यह सिविल बुराड़ी विधानसभा की हर एक इलाके में हर रोज लगाया जाएगा.

12:06 PM

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में 2 जनवरी को होगी सुनवाई
संसद की सुरक्षा में सेंध दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के पॉलीग्राफ्री टेस्ट कराने के लिए जो अर्जी दाखिल की है, उस पर पटियाला हाउस कोर्ट 2 जनवरी को सुनवाई करेगा.

11:26 AM

कांग्रेस आज मना रही 139वां स्थापना दिवस, सभी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर कुरुक्षेत्र कांग्रेस भवन में फहराया ध्वज

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना उसे समय हुई थी जब पूरा देश गुलाम था और आजादी की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जिन में महात्मा गांधी के नेतृत्व में बहुत लंबे समय तक लड़ी इतना ही नहीं जब देश आजाद हुआ तब भी देश के सामने बहुत चुनौतियां थी.

11:25 AM

स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

गाजियाबाद में ठंड बढ़ने की वजह से छोटे बच्चों के स्कूलों का समय भी बदल गया है और सुबह 10 बजे से सभी विद्यालयों को खोलने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं. 

11:12 AM

दिल्ली एमसीडी की बैठक आज
दिल्ली एमसीडी की बैठक  में चर्चा के लिए एजेंडे में 14 प्रस्ताव रखे गए. विपक्ष की तरफ से एक बार फिर हंगामे के आसार हैं. इस बैठक में कर्मियों के नियुक्ति नियमों में संशोधन से जंगपुरा में निर्मित डाग पार्क को एजेंसी को सौंपने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही शांति देशाई स्पोर्टस क्लब समें दो मंजिला हाल बनाने का भी प्रस्ताव है. वहीं पूर्वी दिल्ली में वंसुधरा एन्कलेव से लेकर न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन तक इसकी रिमाडलिंग का प्रस्ताव आएगा. सत्ता पक्ष संभवत निगम कर्मियों के वेलफेयर मुद्दे पर सवाल उठा सकता है.

10:58 AM

ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए जो लोग हैं वह लगातार अलाप का सहारा ले रहे हैं

ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए जो लोग हैं वह लगातार अलाप का सहारा ले रहे हैं क्योंकि जो ठंड है वह अपने आप में विकराल रूप ले रही है अगर बात करें हम कोहरे की तो कोहरे को देखते हुए जो वाहनों की गति है वह लगातार धीमी पड़ रही है और लोग बागों को हाईवे पर वाहनों की लाइट जलाकर और पार्किंग लाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है

10:58 AM

ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए जो लोग हैं वह लगातार अलाप का सहारा ले रहे हैं

ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए जो लोग हैं वह लगातार अलाप का सहारा ले रहे हैं क्योंकि जो ठंड है वह अपने आप में विकराल रूप ले रही है अगर बात करें हम कोहरे की तो कोहरे को देखते हुए जो वाहनों की गति है वह लगातार धीमी पड़ रही है और लोग बागों को हाईवे पर वाहनों की लाइट जलाकर और पार्किंग लाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है

10:54 AM

11 बजे बैठक करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्टेट लेवल दिशा कमेटी के साथ बैठक करेंगे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में सुबह करीब 11 बजे हरियाणा निवास में होगी बैठक

 

10:33 AM

साइबर सिटी में कोहरे का बढ़ता हुआ कोहराम

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सर्दी प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार जारी है। बात करें कोहरे की तो गुरुग्राम में सड़कों पर विजिबिलिटी महज 20 मीटर की रह गई है। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

10:13 AM

दुकानदार की गर्दन पर तेज़ धारदार हथियार रख लूट

फतेहाबाद के टोहाना में हथियारबंद बदमाशो ने फिर दिया वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी, तेज़ धारदार हथियार के बल पर दुकानदार से की लूट, दुकानदार की गर्दन पर हथियार रखकर लूट ले गए नगदी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.

10:12 AM

ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए जो लोग हैं वह लगातार अलाप का सहारा ले रहे हैं

ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए जो लोग हैं वह लगातार अलाप का सहारा ले रहे हैं क्योंकि जो ठंड है. वह अपने आप में विकराल रूप ले रही है अगर बात करें हम कोहरे की तो कोहरे को देखते हुए जो वाहनों की गति है वह लगातार धीमी पड़ रही है.

09:22 AM

अयोध्याराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो पर

 

08:36 AM

पलवल। पलवल में धुंध और सर्दी लगातार जारी

घनी धुंध के बीच लोगों को कामकाज के लिए निकलना पड़ रहा है. ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहनों चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

07:32 AM

राजधानी दिल्ली में आज दृश्यता 50m आंकी गई

राजधानी में गुरुवार के दिन प्रदूषण में एक बार फिर से तेजी से उछाल देखने को मिला. दिल्ली में आज का औसत एक्यूआई 386 तक पहुंच गया. ये गंभीर श्रेणी में आता है. लगातार प्रदूषण के ग्राफ में एक बार फिर से इजाफा होता देखा जा रहा है.

06:45 AM

दिल्ली में युवक की चाकू गोदकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकुलपुरी इलाके में युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैली. फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर कर रहे है मामले की जांच

06:44 AM

राजधानी दिल्ली में कपकपाती ठंड के साथ धुंध ने लोगों की परेशानियों को दोगुना बढ़ाया

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी फ़्लाईओवर पर आप देख सकते है कि की तरह से कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार कम दिखाई दे रही है. वही बाइक सवार रात के समय इस ठंड, कोहरे में अपने काम पर जा रहे है. 

06:08 AM

कोहरे की चादर से डकी दिल्ली, ठंड ने बढ़ाई लोगों की दिक्कत

दिल्ली की सड़कों पर छाया कोहरे की चादर ने पूरी दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर और हरियाणा-पंजाब के अंदर आने-जाने वाली गाड़ियां साइड में खड़ी करने को मजबूर है. रात को जैसे टेंपरेचर डाउन होगा दिल्ली के अंदर और ज्यादा सर्दी शुरू हो जाएगी.