Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. राहुल गांधी सुबह 11:00 नूंह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर 1:00 बजे महेंद्रगढ़ के महेंद्रगढ़, अटेली और नारनौल विधानसभा के संयुक्त कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 11:30 हिसार के बरवाला में जनसभा को करेंगी और दोपहर बाद 3 बजे चरखी दादरी के बाढ़डा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
Trending Photos
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. राहुल गांधी सुबह 11:00 नूंह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर 1:00 बजे महेंद्रगढ़ के महेंद्रगढ़, अटेली और नारनौल विधानसभा के संयुक्त कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 11:30 हिसार के बरवाला में जनसभा को करेंगी और दोपहर बाद 3 बजे चरखी दादरी के बाढ़डा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
Haryana Election 2024: कल हरियाणा में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, कांग्रेस से राहुल गांधी और AAP से आतिशी करेंगी रैली
हरियाणा में चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. राहुल गांधी सुबह 11:00 नूंह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर 1:00 बजे महेंद्रगढ़ के महेंद्रगढ़, अटेली और नारनौल विधानसभा के संयुक्त कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 11:30 हिसार के बरवाला में जनसभा को करेंगी और दोपहर बाद 3 बजे चरखी दादरी के बाढ़डा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
Gurugram News: निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल का दावा, बीजेपी और कांग्रेस की नहीं होगी जीत
गुरुग्राम से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल का दावा है कि जीत इस बार उनकी होगी. उन्होंने कई सारे काम करवाए हैं, जिनको लेकर जनता इस बार उन्हें वोट देने जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत नहीं होगी.
Delhi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 से 4 अक्टूबर तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगी
President Droupadi Murmu will visit Rajasthan from October 3 to 4
On October 3, the President will grace the 32nd convocation of Mohanlal Sukhadia University at Udaipur. On October 4, the President will grace the Global Summit on the theme ‘Spirituality for Clean and Healthy… pic.twitter.com/KgYYX4Ukip
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Haryana Election: जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, भाजपा सरकार ने फरीदाबाद-पलवल मेट्रो की घोषणा की है, यह एक संकल्प है- धामी
#WATCH | Faridabad, Haryana: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "...The Jewar airport which is being built will improve the connectivity of Faridabad. The BJP government has announced the Faridabad Palwal Metro, it is not just an announcement, it is our resolve.… pic.twitter.com/sWycPWS4oq
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Haryana Election 2024: हरियाणा में बीजेपी सरकार तीसरी बार भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही- नायब सैनी
#WATCH | Ladwa: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency, Nayab Singh Saini says, "I am with everyone I am very thankful...The BJP government is coming to power in Haryana for the third time with a very big majority. Today, the scenario of the entire Haryana… https://t.co/BlJ6y3yO9z pic.twitter.com/laMCIcBYSs
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Haryana News: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा से उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के समर्थन में किया रोड शो
#WATCH | Ladwa, Haryana: BJP MP Hema Malini attends a roadshow in support of Haryana Chief Minister and BJP candidate from Ladwa Assembly constituency, Nayab Singh Saini. pic.twitter.com/Dfq1hsuYxU
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Haryana Election 2024: सरकारी धन से जमीन खरीदकर किसानों के लिए कोटला झील की आरी का विस्तार किया- मनोहर लाल
#WATCH | Nuh, Haryana | Addressing a public rally in Ferozepur Jhirka, Union Minister Manohar Lal Khattar says, "...After buying the land with government funds, we expanded the area of Kotla Lake for the farmers...Earlier, the farmers were not able to get the amount after selling… pic.twitter.com/059tL6Z7ih
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Haryana Election 2024: जनता ने व्यापक जनसमर्थन का मन बना लिया है. कार्यकर्ता राजनीतिक दल की स्थिति का थर्मामीटर हैं- ओपी धनखड़
#WATCH | Jhajjar, Haryana | BJP National Secretary Om Prakash Dhankar says, "The public have made up their mind for the widespread public support. The workers are a thermometer of the political party's position (at a place). BJP will form its government (in Haryana). We are… pic.twitter.com/2JF1QBibw2
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Haryana News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो काम पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जमाने में हुए, वो लोग अभी भी याद करते हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं और यह(भाजपा) लोग जो वादे करते हैं, उन्हें कभी पूरा नहीं करते.
Delhi News: स्वच्छ भारत अभियान को शुरू हुए हो गए हैं 10 साल
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को शुरू हुए 10 साल हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान किया था. उस समय लोगों में स्वच्छता के प्रति बहुत रुझान नहीं था, लेकिन जल्द ही इसने जनसहभागिता का रूप ले लिया और पहले ही साल में महिलाओं के लिए 4 लाख शौचालय बनाए गए. आज यह संख्या करोड़ों में पहुंच गई है.
Delhi: आज गांधी जयंती 2024 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्रों के साथ 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की.
#WATCH दिल्ली: आज गांधी जयंती 2024 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्रों के साथ 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की। pic.twitter.com/59xlRkkRGn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
Delhi News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल में लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Haryana Election 2024: मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को बांटने की कोशिश न करें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यमुना नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा खि ये हमारे सिख भाइयों के बारे में अमेरिका में जाकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं कि उन्हें भारत में कड़ा पहनने और गुरुद्वारे में जाने से पहले सोचना पड़ता है. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को बांटने की कोशिश न करें. भारत की संस्कृति और आन-बान-शान की रक्षा में सिख समुदाय के योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता.
Delhi News: महात्मा गांधी को लेकर बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में खादी ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की, महात्मा गांधी ने हमेशा खादी को अपनाया और देशवासियों को खादी के माध्यम से आजादी के लिए एकजुट किया इसलिए खादी का बहुत महत्व रहा है. आजादी के बाद खादी की उपेक्षा हुई, लंबे समय तक उपेक्षा हुई. प्रधानमंत्री मोदी जब 2014 में आए तो उन्होंने दो बातें कहीं, 'एक तो वोकल फॉर लोकल' और दूसरा 'खादी फॉर नेशन 'फॉर फैशन' 'फॉर ट्रांसफॉर्मेशन'. इसी तरह खादी की सेल, रोजगार को बढ़ाने के लिए पिछले एक दशक में बहुत काम हुआ है.
Haryana Election: कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने मांगे वोट
पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने आदमपुर से कांग्रेस के कैंडिडेट चंद्रप्रकाश के लिए अनेक जनसभाओं को संबोधित किया. आदमपुर के गांव भोड़िया बिश्नोईयान , ढाणी मोहोबतपूर , गांव सदलपुर में डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा की आदमपुर में सांसद निधि कोष और फाउंडेशन ने बहुत काम किया है. आदमपुर से उनका खास स्नेह है. इस दौरान डॉ चंद्रा ने कहा कि यह बदलाव का समय है. आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश 6 महीने में आदमपुर के तमाम गांवों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करेंगे. डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि विश्वास है कि चंद्र प्रकाश विकास के लिए काम करेंगे.
Delhi News: महात्मा गांधी ने रोजगार देने के लिए खादी को आगे बढ़ाया था
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महात्मा गांधी ने चरखा चलाकर स्वावलंबन के दृष्टिकोण से यहां के लोगों को रोजगार देने के लिए, उन्होंने खादी को आगे बढ़ाया था. आज प्रधानमंत्री मोदी भी पूरे देश में खादी का प्रचार करने के लिए कार्य कर रहे हैं .मैं सब लोगों से कहूंगा कि खादी का प्रयोग करें
Delhi News: महात्मा गांधी ने सच्चाई के लड़ना, न्याय के लिए संघर्ष करना सिखाया
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज महात्मा गांधी का जन्मदिवस है, मुझे लगता है कि शायद ही दुनिया में उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति रहा हो, जिन्होंने प्रेम और शांति से सत्याग्रह करना, सच्चाई के लड़ना, न्याय के लिए संघर्ष करना सिखाया. आज के इस तानाशाही के दौर में गांधी जी के सत्याग्रह के तरीके, उन्होंने जो न्याय के लिए संघर्ष करने का तरीका सिखाया वह आज के दौर में पहले से भी ज्यादा सक्रिय हो गया है.
Haryana Election 2024: हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इसमें कहीं दो मत नहीं है, जनसभाओं में जनता की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है .हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है, मैं कह सकता हूं कि इससे पहले जितनी सीटों पर विजय प्राप्त करके भाजपा ने सरकार बनाई थी. उससे ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर इस बार स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी.
मनीष यादव ने सतनाली में किया रोड शो
महेंद्रगढ़ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मनीष यादव ने आज सतनाली में एक भव्य रोड शो का आयोजन कर क्षेत्रवासियों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान क्षेत्र के लोगों का भारी समर्थन मिला. उन्होंने कहा की रोड शो में शामिल लोगों की भारी संख्या ने यह संकेत दिया कि क्षेत्र की जनता पारंपरिक पार्टियों, भाजपा और कांग्रेस से नाराज हो चुकी है और अब एक नए विकल्प की ओर देख रही है.
Delhi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/h5lVUj5OIy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
Delhi News: जे.पी. नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता का आह्वान किया था
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता का आह्वान किया था लेकिन स्वच्छता की इस भावना को हमारे प्रधानमंत्री ने जन आंदोलन में बदल दिया. आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता होनी चाहिए. यह पिछले कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहा है. हम हर साल सेवा पखवाड़ा मनाते हैं.
Gandhi Jayanti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/G9y0PkVaUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
Haryana Election: सैनी ने बताया 5 तारीख का खास कनेक्शन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को पलवल में एक चुनावी रैली में कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की सरकार बनाकर इतिहास रचेगी. 5 अगस्त को पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया था और उसी 5 तारीख को राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी. अब एक बार फिर 5 तारीख नजदीक आ रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस 5 तारीख को हरियाणा तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचेगा.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले जेल से बाहर आया राम रहीम
डेरा प्रमुख संत गुरमीत सिंह राम रहीम कों एक बार फिर से 20 दिन की पैरोल मिली है और सुरक्षा व्यवस्था की बीच राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंच चुका है. वह 20 दिनों तक अपने परिवार के साथ रहकर पैरोल की अवधि कों पुरा करेगा. दरअसल आपको बता दें कि संत गुरमीत राम रहीम कों हरियाणा में रहे चुनावों में होने वाले मतदान से पहले 20 दिन की पैरोल मिली है. पैरोल की अवधि में राम रहीम के हरियाणा चुनावों किसी भी तरह के प्रचार ओर हरियाणा में जाने पर EC ने रोक लगाई है. फिलहाल 11 वीं बार संत गुरमीत राम रहीम कों पैरोल मिलने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल से बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचा है. किसी कों भी आश्रम में आने की अनुमति नही है.
Haryana Vidhan Shabha 2024: वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रक्रिया की देखरेख करेगा चुनाव आयोग
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने घोषणा की कि भारत का चुनाव आयोग भी वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रक्रिया की देखरेख करेगा. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव करने के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसकी मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. अग्रवाल ने चेतावनी दी कि मतदान एजेंटों को मतदान के दिन केवल अधिकृत गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति होगी. निषिद्ध गतिविधियों में किसी भी तरह की संलिप्तता के परिणामस्वरूप सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 दिन की पैरोल मिलने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा कर दिया गया
#WATCH हरियाणा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 दिन की पैरोल मिलने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा कर दिया गया। pic.twitter.com/0pUomsdRrt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
Haryana Election 2024: मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना
Haryana Election: मायावती ने जगाधरी में चुनावी रैली में कहा कि उन्हें बाबा साहब के बारे में जानकारी है, लेकिन उन्हें एससी/एसटी समुदायों के लिए सही शब्द के बारे में भी पता होना चाहिए। मुझे याद है कि 1977 में जब मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा थी, तब जनता पार्टी सत्ता में आई थी और उन्होंने जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनाने का वादा किया था, जिसे कांग्रेस पूरा करने में विफल रही थी. हालांकि, न तो कांग्रेस और न ही जनता पार्टी ने इस वादे को पूरा किया. 1977 में देश भर के दलित , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुत परेशान थे. उन्होंने दिल्ली में 'जाति तोड़ो सम्मेलन' नामक तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया, जहां मुझे बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनता पार्टी के नेताओं ने हमें बार-बार हरिजन कहा. मैंने उनसे कहा कि एक तरफ आप जाति व्यवस्था को तोड़ने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आप हरिजन शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.