Lok Sabha Election: बोलने-सुनने में परेशानी पर चिलचिलाती धूप में वोटर्स को राह दिखाने पोलिंग स्टेशन पहुंची 95 साल की महिला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2263603

Lok Sabha Election: बोलने-सुनने में परेशानी पर चिलचिलाती धूप में वोटर्स को राह दिखाने पोलिंग स्टेशन पहुंची 95 साल की महिला

Delhi Lok Sabha Election: चिलचिलाती गर्मी में प्रेणा का स्रोत बनीं 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजकली देवी. मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभागी बनकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया. आज दिल्ली के 7 लोकसभा की सीटों पर मतदान हो रहा है.

 

Lok Sabha Election: बोलने-सुनने में परेशानी पर चिलचिलाती धूप में वोटर्स को राह दिखाने पोलिंग स्टेशन पहुंची 95 साल की महिला

Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में शनिवार को दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 44% ही रहा. इसका एक कारण राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी भी है. लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र जाने से बचते दिखे, ऐसे में उत्तरी पूर्वी लोकसभा सीट के अंतर्गत बुराड़ी स्थित एक पोलिंग स्टेशन पर 95 साल की महिला जब वोट डालने पहुंची तो लाइन में लगे मतदाता हैरान रह गए. 95 वर्षीय राजकली देवी ने लोगों को ये संदेश दिया कि लोकतंत्र के लिए मतदान कितना जरूरी है. परिजनों के बताया कि ज्यादा उम्र की वजह से राजकली देवी को देखने और सुनने में काफी समस्या होती है. इसके बावजूद उन्होंने मतदान को अपना मौलिक अधिकार समझते हुए वोट डाला और उन लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए राह दिखाई, जो चिलचिलाती धूप की वजह से मतदान करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.

चाहते तो घर से कराते मतदान
बुजुर्ग महिला के बेटे अनिल त्यागी ने बताया कि वह चाहते तो अपनी माता का रजिस्ट्रेशन कराकर चुनाव आयोग की मदद से घर पर ही मां का वोट डलवा सकते थे. चुनाव आयोग ने बुजुर्ग या बीमार लोगों को घर बैठे मतदान की सुविधा दी हुई है. लेकिन 95 वर्षीय राजकली देवी बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र जाकर वोट डालने की इच्छा जताई. इसके बाद अनिल त्यागी बुजुर्ग मां को मतदान केंद्र तक लाए और राजकली ने अपना वोट डाला. उनका मानना है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि एक वोट जीत हार का फैसला करता है. उनका वोट सही जनप्रतिनिधि को चुन देश के भविष्य को उज्ज्वल कर सकता है.

ये भी पढ़ें: संगम विहार में ट्रांसजेंडर प्रत्याशी राजन सिंह से बदसलूकी, इस बात पर हुआ हंगामा

मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली समेत कई राज्यों में 58 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से ही हो रहा है. दिल्ली में गठबंधन के तहत 7 में से 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. दिल्ली का उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट की काफी चर्चा है. यहां से बीजेपी ने मनोज तिवारी तो कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

INPUT- Naseem Ahmed

Trending news