Haryana News: अनिल विज बोले- राहुल गांधी के हरियाणा आने से भाजपा को ही फायदा मिलेगा
Haryana Election 2024: हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज्य में आने से भाजपा को ही फायदा होगा. विज ने राहुल के आरक्षण संबंधी बयानों पर जनता के आक्रोश का हवाला दिया और कांग्रेस पर संविधान से खिलवाड़ करने और झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया.
Haryana News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. अनिल विज ने कहा, "राहुल गांधी यहां (हरियाणा) जितना आएंगे, भाजपा को उतना ही फायदा होगा. राहुल गांधी द्वारा विदेश में आरक्षण के संबंध में दिए बयान को लेकर लोग आक्रोशित हैं. उनके खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है. लोग कांग्रेस से हिसाब मांग रहे हैं.
संविधान के साथ खेल करना DNA में है
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "ये लोग हमेशा संविधान के साथ खिलवाड़ करते आए हैं. इनकी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी ने 1975 में संविधान और मौलिक अधिकारों को ताक पर रखकर करीब डेढ़ लाख लोगों को जेल में डालकर आपातकाल लगा दिया था. संविधान के साथ खिलवाड़ करना इन लोगों के डीएनए में है."
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में अगले 6 दिन के लिए BNS की धारा 163 लागू, इन चीजों पर लगी रोक
21 कल्याण बोर्ड पर कसा तंज
अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा 21 कल्याण बोर्ड के गठन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक गुब्बारा बेचने वाली पार्टी है. हर चुनाव में ये लोग रंग-बिरंगे गुब्बारे वाली घोषणा लेकर आ जाते हैं. इन्होंने इसी प्रकार की घोषणा हिमाचल में भी की थी. आज आप हिमाचल का हाल जाकर देख लीजिए. वहां की सरकार तनख्वाह नहीं दे पा रही है. पेंशन नहीं दे पा रही है. इस वजह से कर्मचारी अपने बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे हैं. बिजली के बिल भी जमा नहीं हो पा रहे हैं."
कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ घोषणाएं करते हैं
उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ घोषणाएं करते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि हम हरियाणा को नशा मुक्त करेंगे और इन्हीं के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम नशा पैदा करेंगे. यह लोग दो मुंहे सांप हैं, जो दिखाते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं." बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान है और चुनाव नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!