Haryana Assembly Election 2024: EVM में बंद हुई 1031 उम्मीदवारों की किस्मत, 5 बजे तक 61% वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2460762

Haryana Assembly Election 2024: EVM में बंद हुई 1031 उम्मीदवारों की किस्मत, 5 बजे तक 61% वोटिंग

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. प्रदेश में शाम 5 बजे तक 61.00% मतदान हुआ.

Haryana Assembly Election 2024: EVM में बंद हुई 1031 उम्मीदवारों की किस्मत, 5 बजे तक 61% वोटिंग

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. प्रदेश में शाम 5 बजे तक 61.00% मतदान हुआ. 90 विधानसभाओं के 1031 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. 

हरियाणा के 22 जिलों में कहां कितना मतदान हुआ? 
अम्बाला 62.26%, करनाल 60.42%, कुरुक्षेत्र 65.55%, कैथल 62.53%, गुरुग्राम 49.97%, चरखी दादरी 58.10%, जींद 66.02%, झज्जर 60.52%, पंचकूला 54.71%, पलवल 67.69%, पानीपत 60.52%, फतेहाबाद 67.05%, फरीदाबाद 51.28%, भिवानी 63.06%, महेनद्रगढ़ 65.76%, मेवात 68.28%, यमुनानगर 67.93%, रेवाड़ी 60.91%, रोहतक 60.56%, सिरसा 65.37%, सोनीपत 56.69%, हिसार 64.16% मतदान हुआ

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट की सीट पर BJP उम्मीदवार के साथ धक्का-मुक्की

8 अक्टूबर को होगा 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 
बतां दें कि हरियाणा चुनाव के लिए BJP और कांग्रेस ने 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP- ASP गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव मैदान में रही. जिसमें से JJP ने 66 सीट और ASP ने 12 सीटों पर पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार टक्कर की लड़ाई लड़ी. इस तरह से हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से 101 महिलाएं हैं. अब इन सबकी किस्मत का फैसला 8 अक्टबूर को मतगणा के दिन आएगा.

2 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने की वोटिंग
हरियाणा के 20,354,350 मतदाताओं ने 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया, जो कि अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. इनमें मतदाताओं में से 10,775,957 पुरुष, 9,577,926 महिला और 467 अन्य मतदाता हैं. बता दें कि वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news