Vinesh Phogat की जगह अगर मैं डिसक्वालीफाई होता तो देश से मांफी मांगता- योगेश्वर दत्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2447340

Vinesh Phogat की जगह अगर मैं डिसक्वालीफाई होता तो देश से मांफी मांगता- योगेश्वर दत्त

Vinesh Phogat: पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विनेश को देश से मांफी मांगनी चाहिए, उनकी वजह से देश को एक मेडल का नुकसान हुआ है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो डिसक्वालीफाई हुए होते तो देश से मांफी मांगते. 

Vinesh Phogat की जगह अगर मैं डिसक्वालीफाई होता तो देश से मांफी मांगता- योगेश्वर दत्त

Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव में दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट के चुनावी मैदान में उतरने के बाद से वो सवालों के घेरे में हैं. विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने भी उनके राजनीति में आने के फैसले के गलत बताया. साथ ही कहा कि उन्हें अगले ओलंपिक की तैयारी करना चाहिए थी. बबीता ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया. वहीं अब इस पूरे मामले में पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विनेश को देश से मांफी मांगनी चाहिए, उनकी वजह से देश को एक मेडल का नुकसान हुआ.

क्या है पूरा मामला
पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेसलर विनेश फोगाट ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की, लेकिन फाइनल मुकाबले से ठीक पहले वो वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. डिसक्वालीफिकेशन के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें- Haryana: पहले BJP में शामिल होने का ऑफर, अब अपना घर संभालने की सलाह,  जानें पूर्व CM को क्यों सता रही सैलजा की चिंता

कांग्रेस में शामिल हईं
कुश्ती से सन्यास लेने के बाद विनेश ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. 6 सितंबर को विनेश और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. विनेश को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. 

योगेश्वर दत्त ने साधा निशाना
विनेश के राजनीतिक में आने के बाद अब पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त की प्रतिक्रिया सामने आई है. योगेश्वर ने विनेश के राजनीति में आने के फैसले को उनका निजी फैसला बताते हुए उस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की, लेकिन जतंर-मंतर पर हुए आंदोलन और  डिसक्वालीफाई होने पर निशाना साधा. 

योगेश्वर दत्त ने कहा कि पिछले एक साल में देश में जो भी हुआ, चाहे वो जतंर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन हो, नए संसदीय भवन का उद्घाटन या फिर विनेश का पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होना. इन सभी मौकों पर दुनिया के सामने देश की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया. 

एक मेडल का नुकसान
योगेश्वर दत्त ने ये भी कहा कि विनेश को डिसक्वालीफाई होने के बाद देश से मांफी मांगनी चाहिए, उनकी वजह से देश को एक मेडल का नुकसान हुआ है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अगर विनेश की जगह मैं होता तो पूरे देश से मांफी मांगता, जबकि विनेश के डिसक्वालीफाई होने के बाद ऐसा माहौल बनाया गया कि उनके साथ गलत हुआ है. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news