Haryana Election 2024: अनूप धानक को काला सांप बोलने पर नैना चौटाला ने दी सफाई, कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2432313

Haryana Election 2024: अनूप धानक को काला सांप बोलने पर नैना चौटाला ने दी सफाई, कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

Haryana Election 2024:  जेजेपी की पूर्व विधायक नैना चौटाला ने अनूप धानक को काला सांप कहने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह गुस्से में अनूप धानक को 'काला सांप' बोल गईं थी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हरियाणा चुनाव में टिकट बेचने का आरोप भी लगाया.

Haryana Election 2024: अनूप धानक को काला सांप बोलने पर नैना चौटाला ने दी सफाई, कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

Haryana Election 2024: चरखी दादरी के बाढड़ा से जेजेपी की पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने पूर्व मंत्री अनूप धानक को काला सांप कहने पर सफाई दी है. नैना ने कहा कि वह अनूप धानक को अपना बेटा मानती थीं, लेकिन गुस्से में उन्हें काला सांप कह दिया. उन्होंने कहा, अनूप को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए मैंने दुष्यंत से लड़ाई लड़ी थी. एक मां होने के नाते मैंने बहुत तकलीफें झेली हैं, इसलिए मैं अनूप के लिए कुछ भी कह सकती हूं.

अनूप धानक को काला सांप बोलने पर दी सफाई
दरअसल, नैना चौटाला जेजेपी प्रत्याशी राजदीप फोगाट के समर्थन में प्रचार करने के लिए दादरी हलके के कई गांवों में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया. मीडिया से बात करते हुए नैना चौटाला ने अनूप धानक मामले में सफाई दी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी त्रिकोणीय मुकाबले में है. जेजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर और रिसीवर को किया गिरफ्तार, 40 महंगे फोन किए बरामद

पैसे लेकर कांग्रेस ने बांटे टिकट
पार्टी छोड़कर गए विधायकों के बारे में नैना ने कहा, भले ही विधायक पार्टी छोड़कर चले गए हों, लेकिन भाजपा और कांग्रेस में अभी भी भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पैसे लेकर टिकटें बांटी हैं. पैसे कमाने के लिए लिस्ट से बाहर के लोगों को टिकट दिए गए. कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के लिए गढ्ढे खोदेंगे. फिलहाल कांग्रेस मुकाबले से बाहर है. एक सवाल के जवाब में नैना ने कहा कि लोकसभा में जेजेपी का बहुत विरोध हुआ था, अब वे लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं.
INPUT- Pushpendra Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!