Haryana Lok Sabha Election 2024: आज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में छठे चरण में चुनाव होने हैं जो की 25 मई को है. चुनाव में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए चुनाव आयोग द्वारा खास सुविधा भी दी जा रही है, जिससे कि वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. साथ ही बता दें कि पलवल जिले में 118 वर्ष के धर्मवीर सबसे बुजुर्ग मतदाता रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि 18वीं लोकसभा 2024 के आम चुनाव आज से शुरू होने के साथ ही चुनाव का पर्व, देश का गर्व महोत्सव शुरू हो गया है. हरियाणा में 25 मई को छठे चरण के चुनाव होने हैं. बुजुर्ग एवं युवा मतदाताओं व विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करने वालों को जिला चुनाव आईकान बनाया गया है, जिनका उद्देश्य पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है.


ये भी पढ़ें: बच्चों के शव को दफनाने के बाद खा जाते हैं जानवर, क्रब की देखरेख के लिए उठी मांग


उन्होंने बताया कि पलवल जिले के धर्मवीर हरियाणा में 118 वर्ष के सबसे बुजुर्ग मतदाता हैं. इसी तरह से सिरसा जिले की बलबीर कौर 117 वर्ष, सोनीपत जिले की भगवानी 116 वर्ष, पानीपत जिले के लक्खीशेक 115 वर्ष, रोहतक जिले की चंद्रो कौर 112 वर्ष, फतेहाबाद जिले की रानी 112 वर्ष, जिले की रानी 112 वर्ष, कुरुक्षेत्र जिले की अंती देवी, सरजीत कौर और चोबी देवी 111 वर्ष की हैं. इसी प्रकार से रेवाड़ी जिले की नारायणी 110 वर्ष, कैथल जिले की फुल्ला 109 वर्ष, फरीदाबाद जिले की चंदेरी देवी 109 वर्ष, जींद जिले की रामदेवी 108 वर्ष, नूंह जिले के हरि 108 वर्ष, झज्जर जिले की मेवा देवी 106 वर्ष, करनाल के गुलजार सिंह 107 वर्ष, हिसार जिले के शदकीन व श्रीराम और चरखी-दादरी जिले की गिना देवी 106-106 वर्ष की मतदाता हैं.


उन्होंने बताया कि भिवानी जिले की हरदेई 103 वर्ष और यमुनानगर की फूलवती 100 वर्ष की मतदाता हैं. अग्रवाल ने मीडिया का आह्वान किया है कि वे ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं के इंटरव्यू प्रकाशित व प्रसारित करें, जिससे कि युवा मतदाता उनसे प्रेरित हो सके. 


INPUT: VIJAY RANA


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।