Delhi Ncr Haryana Live Update: IP यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस का CM केजरीवाल और LG ने किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1728972

Delhi Ncr Haryana Live Update: IP यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस का CM केजरीवाल और LG ने किया उद्घाटन

Delhi Ncr Haryana Live Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ईस्ट दिल्ली में गुरू गोविंदद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के इस शानदार कैंपस की आज से शुरुआत होने जा रही है. कैंपस के उद्घाटन के दौरान हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि, आज इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी आमने-सामने हैं. जहां दोनों ने इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया.

Delhi Ncr Haryana Live Update: IP यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस का CM केजरीवाल और LG ने किया उद्घाटन
LIVE Blog

Delhi Ncr Haryana Live Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ईस्ट दिल्ली में गुरू गोविंदद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के इस शानदार कैंपस की आज से शुरुआत होने जा रही है. कैंपस के उद्घाटन के दौरान हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि, आज इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी आमने-सामने हैं. जहां दोनों ने इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया.

08 June 2023
22:21 PM

नई तकनीक से खेती कर कमा रहे मुनाफा
युवा किसान नई तकनीक विधि से खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. लगातार खेतों में खून पसीना बहाकर आमदनी बढ़ाने की कोशिश करने की बातें अब पुरानी हो गई है. बदलते दौर में सरकार द्वारा किसानी को लेकर नई-नई योजनाएं चलाई गई है, जिससे किसानों को कम मेहनत भी करनी पड़ती है और मुनाफा भी दोगुना हो रहा है.

 

21:34 PM

सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर साधा निशाना

सौरभ ने कहा कि दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना बताएं कि आईपी यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में उनका क्या योगदान है, जो उन्होंने अधिकारियों पर दबाव बनाकर उद्घाटन कर दिया.

20:45 PM

कॉल सेंटर का भंडाफोड़
गुरुग्राम पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम पर धोखाधड़ी से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर मालिक/संचालक व 3 महिलाओं सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 5 मोबाईल फोन व 14 लैपटॉप बरामद किया है.

19:08 PM

जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हैं. जानकारी अनुसार जेपी नड्डा इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करने वाले हैं. बता दें, साल 2024 चुनाव में भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर जनसंपर्क अभियान के तहत तमाम मुलाकातें कर रही है. 

 

 

 

17:46 PM

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
नॉर्थ दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार हताश सदस्यों का पर्दाफाश किया. चार कुख्यात ऑटो-लिफ्टर आरोपी को किया गिरफ्तार. थाना सराय रोहिल्ला, शाहीन बाग और पंजाबी बाग से चुराए गए दो टाटा ऐस टेम्पो और महिंद्रा पिक-अप वैन और तीन स्कूटी आरोपियों की निशानदेही से बरामद की है.

 

16:37 PM

गाजियाबाद में बना अनोखा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
मुंबई के सानपाडा फ्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर गाजियाबाद में भी राजनगर डिस्टिक सेंटर फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया है. बड़े शहरों में बढ़ती आबादी के चलते कहीं न कहीं जगह की कमी है. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसके तहत शहर के बड़े फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट प्लाजा विकसित किए जा रहे हैं.

 

12:26 PM

रोहतक के बनियानी पिता का हत्या कर बेटा फरार, आरोपी की तलाश जारी 

RohtaK Crime News: रोहतक के बनियानी गांव में बेटे ने तेजधार हथियार से अपने पिता की हत्या कर दी. खेतों में 60 वर्षिय जगत सिंह का शव मिला, जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच शुरू की. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया. 

10:43 AM

Happy World Best Friend Day 2023

ए सुदामा मुझे भी सिखा दें, कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा

National Best Friends Day 2023: अपने अतरंगी यार को भेजें ये खास मैसेज, इन खूबसूसरत कोट्स से मनाएं उनका दिन स्पेशल

09:17 AM

21 वर्षीय युवक की केंची से गोदकर हत्या

फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव में मामूली कहासुनी की रंजिश के चलते छाती में 21 वर्षीय कारोबारी की हत्या कर दी गई. युवक की 2 दिन पहले ही शादी हुई थी.

08:43 AM

धर्मांतरण मामले में नाबालिक की चेट आयी सामने

गाजियाबाद में नाबालिग जैन लड़के के ऑनलाइन गेम के जरिए किए गए धर्मांतरण मामले में नाबालिग द्वारा की गई चैट्स सामने आई हैं. नाबालिग और गिरफ्तार आरोपी नन्नी के साथ ही कुछ अज्ञात लोगो के साथ यह चैट की जा रही है. सामने आई यह चैट बेहद चौकाने वाली है.