Lok sabha Polls: कांग्रेस नेता रमन त्यागी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज किया, जिससे वह घायल हो गया. उनके कार्यकर्ता को पुलिस अपने साथ कहां ले गई इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
Trending Photos
Yamuna Nagar: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चल रहे मतदान के दौरान यमुनानगर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की स्थिति बन गई. रामपुरा कॉलोनी में बूथ नंबर 50 पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में काफी देर तक चली तीखी बहस होती रही. सूचना मिलने के बाद निगम के निवर्तमान मेयर मदन चौहान और पुलिस ने मिलकर दोनों पक्षों को समझकर मामला शांत कराया.
इस दौरान दोनों तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. निवर्तमान मेयर ने दूसरी पार्टी के नेता का हाथ पकड़कर जयकारा वीर बजरंगी, हर हर महादेव का नारा लगाया तो दूसरी पार्टी के नेता ने निवर्तमान मेयर का हाथ उठाकर इंडिया गठबंधन की जय का नारा लगा दिया.
ये भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर प्रत्याशी ने लगाया नोडल अधिकारी पर थप्पड़ मारने का आरोप, इस बात पर हुआ हंगामा
पुलिस पर माहौल ख़राब करने का आरोप
कांग्रेस नेता रमन त्यागी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज किया, जिससे वह घायल हो गया. उनके कार्यकर्ता को पुलिस अपने साथ कहां ले गई इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. रमन त्यागी ने हरियाणा पुलिस पर माहौल खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
एसपी से करेंगे शिकायत : मदन चौहान
निर्वतमान मेयर मदन चौहान का कहना है कि पूरे मामले में पुलिसकर्मी की गलती है. उसने बिना किसी कारण एक लड़के को डंडे मारे.इस बारे में वह एसपी से भी बात करेंगे, ताकि संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.
इनपुट: कुलवंत सिंह