North West Delhi Sabha Election Result 2024: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज को 290849 वोटों से हराया. भाजपा को 866483, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 575634 वोट मिले. राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से सबसे बड़ी सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली है. इस क्षेत्र को दिल्ली के सबसे अधिक आबादी वाले इलाके में से एक माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी. 2024 से पहले इस सीट पर अब तक 3 चुनाव हो चुके हैं. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिलों-नॉर्थ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीट आती हैं. इस सीट पर 2009 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ ने जीत दर्ज की थी. इतना ही नहीं यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखा गया है. 


ये भी पढ़ें: West Delhi Lok Sabha Chunav Result: पश्चिमी दिल्ली सीट पर BJP मारेगी जीत का हैट्रिक या महाबल इस बार दिखाएंगे बल?


दो बार बीजेपी की जीत 


2014 के चुनाव में BJP ने यहां से उदित राज को टिकट दिया था. इन्होंने AAP की राखी बिड़ला को हराते हुए जीत हासिल की थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने यहां से हंसराज हंस को टिकट दिया था. उन्होंने AAP के गुगन सिंह को हराया था. इस चुनाव में हंसराज हंस को 848,630 (60.48%), जबकि आप प्रत्याशी गुगन सिंह को 2,94,766 (21.01%) वोट मिले थे. इस बार बीजेपी ने इस सीट से योगेंद्र चंदोलिया, जबकि कांग्रेस ने उदित राज को टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें: South Delhi Lok Sabha Chunav Result: BJP का दबदबा रहेगा कायम या फिर AAP प्रत्याशी आएगा दूसरे से पहले नंबर पर?


इस क्षेत्र में कितने हैं वोटर्स 


दिल्ली के उत्तर पश्चिमी इलाके में लगभग 36 लाख से अधिक लोग निवास करते हैं. इस क्षेत्र में करीब 19 लाख वोटर्स हैं, जिसमें से 8 लाख के आस-पास महिला और करीब 11 लाख पुरुष वोटर्स हैं. इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी 8 प्रतिशत, जबकि 18 फीसदी SC वर्ग के लोग हैं.  


2019 का जनादेश 


2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने यहां से हंसराज हंस को टिकट दिया था. वहीं इनके सामने AAP के उम्मीदवार गुगन सिंह थे. हंसराज हंस ने AAP के गुगन सिंह को एकतरफा हराया था. इस सीट से तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश लिलोठिया थे. राजेश लिलोठिया को 2,36,882 वोट मिले थे.