Haryana Election: आज पलवल में रैली करेंगे पीएम मोदी, इन रास्तों पर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2454111

Haryana Election: आज पलवल में रैली करेंगे पीएम मोदी, इन रास्तों पर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी

हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही सभी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने रैलियां तेज कर रही है. वहीं भाजपा भी हरियाणा में एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है.

Haryana Election: आज पलवल में रैली करेंगे पीएम मोदी, इन रास्तों पर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी

Haryana Assembly Election: हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही सभी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने रैलियां तेज कर रही है. वहीं भाजपा भी हरियाणा में एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. आज पलवल जिले के गदपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी चुनावी जनसभा करने जा रहे हैं. इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं 10 मार्गों के ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. 

सुबह से रात तक के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी 
दिल्ली-आगरा हाईवे पर आवागमन से बचने के लिए सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं पलवल जिले के गदपुरी में चुनावी सभा के आयोजन होने का समय दोपहर दो बजे है. इसको लेकर सोमवार को पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे रहे. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन पलवल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. बल्कि जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक तौर पर बाईपास, कुंडली- गाजियाबाद-पलवल (केजीपी)  और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) का प्रयोग कर सकते हैं. दिल्ली फरीदाबाद से यूपी के कोसी, पलवल, मथुरा जाने वाले वाहन चालक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के फरीदाबाद स्थित कैली कट का प्रयोग करते हुए केएमपी होते हुए पलवल के अटोहा कट से उतरतक अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें: सोनम वांगचुक की हिरासत पर भड़के राहुल गांधी, बोले मोदी जी आपका अहंकार टूटेगा

पलवल जाने के लिए ये वैकल्पिक मार्ग

गदपुरी में प्रधानमंत्री के आगमन पर दिल्ली और फरीदाबाद के वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. मंगलवार की सुबह 9 बजे से लेकर शाम के समय के बीच फरीदाबाद, दिल्ली और नोएडा के वाहन चालक पलवल पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में  रूप में बाईपास रोड से आईएमटी चौक होते हुए फतेहपुर- मांदकोल-पलवल मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. पलवल की तरफ जाने वाले वाहन चालक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी-केजीपी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. वाहन चालकों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ जाने के लिए कैली से जाजरू अंडरपास मार्ग का प्रयोग करें. वहीं साथ ही केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे की तरफ जाने के लिए फरीदाबाद बाईपास से आईंएंमटी चौक होते हुए जाएं.
 
22  उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट
गदपुरी में मंगलवार को होने वाली भाजपा की इस रैली में दक्षिण हरियाणी की 22 विधानसभा सीटों पर खड़े भाजपा के उम्मीदवार भी मंच पर उपस्थित होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पलवल की 3, फरीदाबाद की 6, नूंह की 3, गुरुग्राम की 4, रेवाड़ी की 3 और महेंद्रगढ़ की 3 सीटों के उम्मीदवार उनके साथ स्टेज पर मौजूद होंगे.

पुलिस ने लगाए जगह-जगह पर नाके 
रैली को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतरराज्यीय नाके लगाकर सभी वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग की जा रही है. वहीं सभी नाकों पर अर्ध सैनिक बल भी तैनात हैं. पुलिस की टीम ने बदरपुर बॉर्डर, जैतपुर दिल्ली बॉर्डर, शूटिंग रेंज सूरजकुंड, मांगर भाटी माइंस, मोहना तथा मंझावली यमुना पुल के अलावा जैतपुर-इस्माइलपुर रोड, बसंतपुर आदि स्थानों पर नाके लगाए हुए हैं.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!