Delhi Election 2025: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति को लेकर राजनीतिक दल असमंजस में हैं. राउत का मानना है कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली चुनाव में अच्छे मार्जिन से जीत रही है, जो पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन
राउत ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के एक साथ चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं में खुशी होगी और यह गठबंधन मजबूत होगा. उन्होंने कांग्रेस नेता अजय माकन द्वारा अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही कहने की निंदा की. उनका कहना था कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी भी इंडिया ब्लॉक के सम्माननीय सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें: शीशमहल को लेकर भाजपा का नया दावा, सिर्फ टीवी खरीद में ही 60 लाख से अधिक का घोटाला


लोकसभा चुनाव की रणनीति
संजय राउत ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के साथ रहेंगे और महाराष्ट्र में भी गठबंधन बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में उम्मीदवारों और प्रचार की रणनीति का फैसला ठाकरे जी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा. राउत ने बीजेपी को सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि किसी भी चुनाव में इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दिल्ली में चुनावी स्थिति अलग है और यह स्थानीय चुनावों से जुड़ी नहीं है.


चुनाव की तारीखें
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को चुनाव की तारीख का ऐलान किया. चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!