Maharashtra: चंद्रपुर में रेलवे फुट ओवर ब्रिज का गिरा स्लैब, हादसे में 10 यात्री हुए घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1460473

Maharashtra: चंद्रपुर में रेलवे फुट ओवर ब्रिज का गिरा स्लैब, हादसे में 10 यात्री हुए घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज का स्लैब गिर गया. जहां गिरने से 10 लोग घायल हो गए. 

Maharashtra: चंद्रपुर में रेलवे फुट ओवर ब्रिज का गिरा स्लैब, हादसे में 10 यात्री हुए घायल

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज का स्लैब गिर गया. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जिस स्लैब पर यात्री चल रहे थे, उसके गिरने से 10 यात्री घायल हो गए. उनके आते ही प्लेटफार्म यात्रियों से भर गया काजीपेट पैसेंजर स्टेशन पर कुछ यात्री ओवरहेड तार की चपेट में आ गए.प्रारंभिक सूचना है कि वे गंभीर रूप से घायल हैं, बल्लारपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी सभी घायल यात्रियों की मदद कर रहे हैं.

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि जिस समय ब्रिज का स्लैब गिरा, उस समय स्टेशन पर काफी भीड़ थी. बल्लारशा रेलवे स्टेशन और ग्रामीण अस्पताल में भीड़भाड़ वाले इलाकों में आगे होने वाले हादसों और भगदड़ को रोकने के लिए एक टीम तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के गेस्ट टीचर ने ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर करनाल में निकाला जुलूस

वहीं हादसे के बाद रेलवे ने घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. घायल व्यक्तियों को ज्लदी से सही होने के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर करके इलाज दिया जा रहा है. मध्य रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई है. 

इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा. वीडियो में साफ रूप से देखा जा सकता है कि हादसा बहुत खतरनाक था. हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग तुरंत ही घायलों को उठाने के लिए पटरी पर कूद पड़े. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.