Mahekk Chahal की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU वेंटिलेटर पर कराया गया भर्ती, फेफड़े बुरी तरह इफेक्टिड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1523460

Mahekk Chahal की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU वेंटिलेटर पर कराया गया भर्ती, फेफड़े बुरी तरह इफेक्टिड

Mehekk Chahal: एक्ट्रेस महक चहल की अचानक बिगड़ी तबीयत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है. कहा जा रहा हैं कि पिछले 8 दिनों से महक मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

Mahekk Chahal की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU वेंटिलेटर पर कराया गया भर्ती, फेफड़े बुरी तरह इफेक्टिड

Mehekk Chahal: एक्ट्रेस महक चहल को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. खबरों की माने तो महक को अस्पताल में भर्ती करवाया है. कहा जा रहा हैं कि पिछले 8 दिनों से महक मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया था. मगर एक्ट्रेस ने अपनी तबीयत की बात अपने फैंस और मीडिया तक नहीं पहुंचने दी. लेकिन, हाल ही में उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

महक ने मीडिया को इंटरव्यू में बताया कि उनकी तबीयत पहले से काफी ठीक है. मगर अभी उन्हें अस्पताल में रखा जाएगा, ताकि डॉक्टर्स की निगरानी में रहें और उन्हें बेहतर इलाज मिल सके. उन्होंने बताया कि उन्हें निमोनिया हो गया था और वह पिछले 3-4 दिनों से ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर थीं और 2 जनवरी को अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि अब भी वह पूरी तरह से ठीक महसूस नहीं कर रही हैं.

निमोनिया के चलते अस्पताल हुई थी भर्ती

महक ने आगे बताया कि मेरा ऑक्सीजन लेवल ऊपर-नीचे होता रहता है. मेरे दोनों ही फेफड़े बुरी तरह से इफेक्टिड लग रहे हैं. पूरी तरह से आराम करना चाहती थीं इसीलिए वह नहीं चाहती थीं कि उनकी तबीयत बिगड़ने वाली बात सामने आए. एक्ट्रेस ने बताया पहले मुझे ऐसा लगा था कि ये नॉर्मल सर्दी ही है, लेकिन बाद में पता चला कि मुझे निमोनिया हुआ है.