Manish Sisodia जेल में ही मनाएंगे होली, जमानत पर 10 मार्च को होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1595883

Manish Sisodia जेल में ही मनाएंगे होली, जमानत पर 10 मार्च को होगी सुनवाई

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई की 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया था. पांच दिन की अवधी आज ख्तम हो गई है.  जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो सुनवाई के लिए मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.

Manish Sisodia जेल में ही मनाएंगे होली, जमानत पर 10 मार्च को होगी सुनवाई

Manish Sisodia live update: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई की 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया था. पांच दिन की अवधी आज ख्तम हो गई है.  जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो सुनवाई के लिए मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेंगे. बता दें कि राऊज एवेन्यू कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. बता दें कि आज कोर्ट में सीबीआई ने 3 दिन की रिमांड और मांगी है, जिस पर कोर्ट ने दो दिन की रिमांड के आदेश दिए हैं. वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को होगी सुनवाई करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की सीबीआई की पांच दिन की रिमांड आज खत्म हो गई. जिसकी सुनवाई के लिए मनीष सिसोदिया आज कोर्ट पहुंच चुके हैं. जहां मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो सकती है. 

पूर्व डिप्टी रह चुके सीएम सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में 26 फरवरी को आठ घंटे तक सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई  थी, जिसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. 27 फरवरी को सीबीआई द्वारा सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां सुनवाई के बाद सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई की रिमांड पर भेजा था.

जिसके बाद अगले ही दिन मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.