Manish Sisodia News: सिसोदिया से मिलने के बाद पत्नी सीमा ने लिखा इमोशनल लेटर, बोलीं-सही कहते थे सब राजनीति गंदी होती है
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1728848

Manish Sisodia News: सिसोदिया से मिलने के बाद पत्नी सीमा ने लिखा इमोशनल लेटर, बोलीं-सही कहते थे सब राजनीति गंदी होती है

Delhi News: 103 दिन बाद पति मनीष सिसोदिया से मिलकर पत्नी सीमा सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर अपनी भावनाएं शेयर की है. उन्होंने लिखा कि 7 घंटे के मुलाकात के दौरान भी पुलिस बेडरूम के दरवाजे पर बैठी रही.

 

Manish Sisodia News: सिसोदिया से मिलने के बाद पत्नी सीमा ने लिखा इमोशनल लेटर, बोलीं-सही कहते थे सब राजनीति गंदी होती है

Delhi News: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से 103 दिन बाद मुलाकात के बाद सीमा सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं पत्र के माध्यम से शेयर की. काफी भावनात्मक पत्र में सीमा सिसोदिया ने कहा कि सही कहते थे सब, राजनीति गंदी है. न जाने और कितने दिन मुझे, मेरे पति और परिवार को साजिशे झेलनी पड़ेंगी. सीमा सिसोदिया ने लिखा ये चाहें जो कर लें, लेकिन सीएम अरविंद व मनीष के शिक्षा के सपने को सलाखों के पीछे कैद नहीं कर पाएंगे. शिक्षा की राजनीति जरूर जीतेगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोर्ट के आदेश के बाद मनीष से 103 दिन बाद मिलने का मौका मिला. उस 7 घंटे के मुलाकात के दौरान भी पुलिस बेडरूम के दरवाजे पर बैठी रही. हमें कोई प्राइवेसी नहीं दी गई थी. ऐसा लग रहा था कि वह लगातार हमें देख रहे हैं और हर बात सुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: किसानों की गिरफ्तारी पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा- भाजपा सरकार में सड़कों पर रहे किसान

उन्होंने पत्र के माध्यम से लिखा कि मुझे फक्र है कि मेरा पति आज भी अपनी उसी जिद और तेवर में है, उसकी आखों में एक ही सपना शिक्षा के जरिये देश को खड़ा करना है. तिहाड़ जेल की एक कोठरी में शिक्षित और समृद्ध सपना मजबूती से बुना जा रहा है. 

शायद इसलिए लोग कहते है कि राजनीति गंदी है. जब यह लोग पार्टी बना रहे थे, तो उस वक्त बहुत से शुभचिंतकों से सुनने को मिला था कि पत्रकारिता और आंदोलन तक तो ठीक है, लेकिन राजनीति के चक्कर में मत पड़ो. यहां पहले से बैठे लोग काम करने नहीं देंगे और फैमिली को परेशान करेंगे, लेकिन मनीष की जिद थी. वहीं अरविंद और अन्य लोगों के साथ पार्टी बनाई और काम करके भी दिखाया. इन लोगों की राजनीति ने बड़े-बड़े लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की बात करने पर मजबूर कर दिया.

सीमा सिसोदिया ने लिखा कि आज फिर से मनीष के चेहरे पर वही जिद बातों में दिखाई दी. जो आदमी पिछले 103 दिन से एक दरी बिछाकर फर्श पर सो रहा है और वह मच्छर, चींटे, कीड़े, गर्मी की परवाह किए बगैर आज भी उसकी आखों में एक ही सपना है कि शिक्षा के जरिये देश को खड़ा करना है. अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ईमानदार राजनीति करके दिखानी है. भले ही कितनी मुसीबतें आएं, कितनी साजिशें हों, उसने पिछले तीन महीने में दुनिया का शिक्षा का इतिहास पढ़ डाला है. किस देश के किस नेता ने शिक्षा पर जिद करके काम किया और फिर वो देश आज कहां से कहां पहुंच गए हैं, जिसमें जापान, चीन, सिंगापुर, इजराइल, अमेरिका आदि अन्य देश शामिल हैं. भारत की शिक्षा में क्या अच्छा हुआ और कहां कमी रह गई. आज की हमारी मुलाकात में मेरी तबियत के साथ-साथ ये भी बातें की.

सीमा सिसोदिया ने आगे लिखा है कि मुझे फक्र है कि मेरा पति आज भी अपनी उसी जिद और तेवर में है. अरविंद और मनीष के खिलाफ साजिशें करके वह लोग खुश होंगे कि अरविंद के सिपाही को जेल में डाल दिया है, लेकिन मैं देख रही हूं कि तिहाड़ जेल की एक कोठरी में 2047 के शिक्षित और समृद्ध सपना मजबूती से बुना जा रहा है. झूठ और साजिशों के सामने ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति का सपना जरूर जीतेगा.

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया लंबे समय से बीमार चल रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में बंद मनीष सिसोदिया को अपने बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने की इजाजत दी थी. कोर्ट के आदेश पर मनीष सिसोदिया बुधवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे थे. 

Trending news