Meerut News: मेरठ में वंदे मातरम पर मचा बवाल, BJP और AIMIM पार्षदों के बीच मारपीट
Meerut News: BJP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षदों के बीच वंदे मातरम गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया, दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई.
Meerut News: मेरठ के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में आज नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें वंदे मातरम् गाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षदों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में सभी पार्षद शपथ ग्रहण के लिए एकत्रित हुए थे, इस दौरान BJP पार्षदों ने वंदे मातरम गाना शुरू किया, लेकिन इस दौरान AIMIM पार्षदों ने वंदे मातरम् का विरोध किया और अपनी जगह पर खड़े भी नहीं हुए.इस दौरान BJP पार्षदों की तरफ से AIMIM पार्षदों पर गैर-वाजिब टिप्पणी करने का आरोप भी लगाया गया. दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच वाद-विवाद के बाद मारपीट भी शुरू हो गई. जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन के आला-अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया, जिसके बाद झगड़ा शांत हुआ.
ये भी पढ़ें- New Parliament: सासंद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, बताया-PM मोदी क्यो कर रहे नए संसद भवन का उद्घाटन
शपथ ग्रहण के बिना लौटे AIMIM पार्षद
दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच शुरू हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा AIMIM के पार्षदों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद सभी AIMIM पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और बिना शपथ लिए ही वापस लौट गए.
90 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह
चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में 90 नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें महापौर और पार्षदों को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने शपथ दिलाई, लेकिन BJP और AIMIM के पार्षदों के बीच हुए विवाद के बाद AIMIM के पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया. जिन पार्षदों की शपथ आज नहीं हो पाई उन्हें अब शनिवार को शपथ दिलाई जाएगी.